Rishabh Pant reveals epic message from captain Rohit Sharma Apna jisko jitne run banane hai dekhlo video watch | ‘जिसको जितना रन बनाना है देख लो…’, ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा की वॉर्निंग का किया खुलासा

admin

Rishabh Pant reveals epic message from captain Rohit Sharma Apna jisko jitne run banane hai dekhlo video watch | 'जिसको जितना रन बनाना है देख लो...', ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा की वॉर्निंग का किया खुलासा



India vs Bangladesh Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया. इस मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टेस्ट क्रिकेट में शानदार कमबैक किया. वह 20 महीने से अधिक समय बाद रेड-बॉल फॉर्मेट में वापस लौटे.  उन्होंने पहली पारी में भारत के 34/3 पर लड़खड़ा रहे स्कोर को संभालते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ साझेदारी की और 52 गेंदों में 39 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 109 (128) रनों की शानदार पारी खेली. इस जीत के बाद ऋषभ ने तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के एक खास मैसेज का खुलासा किया.
पंत ने बता दी ड्रेसिंग रूम की बात
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा के बारे में मजेदार बात कही. भारतीय कप्तान ने उन्हें कहा था कि वे जो भी रन बनाना चाहते हैं, बना सकते हैं क्योंकि वे केवल एक और घंटा बल्लेबाजी करेंगे. पंत और गिल दोनों अपने-अपने शतक के करीब थे, इसलिए उन्होंने गियर बदलने और कप्तान द्वारा पारी घोषित करने से पहले शतक पूरा करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: CSK IPL 2025 Retention List: ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और…, चेन्नई सुपरकिंग्स में कौन-कौन होगा रिटेन?
रोहित ने क्या कहा था?
पंत ने ब्रॉडकास्टर से कहा, ”जब लंच पर गए थे तो पारी घोषित करने की बात हो रही थी. रोहित भाई ने बोला कि एक घंटा खेलने को देखेंगे भाई, अपना जिसको जितने रन बनाना है देख लो. इसके बाद मेरे दिमाग में आया कि यार थोड़ा जल्दी रन बना लेता हूं…क्या पता 150 बन जाए.”
 
 (@shubhranshu45) September 22, 2024

 
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: 2 ‘बुजुर्ग’ प्लेयर ने बांग्लादेश के खिलाफ पलट दी बाजी, ये है भारत की जीत के 4 टर्निंग पॉइंट
भारत की धमाकेदार जीत
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. टीम ने पाकिस्तान पर 2-0 की ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद यहां आई बांग्लादेशी टीम को रोका. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्विन के शानदार शतक और यशस्वी जायसवाल-रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों की मदद से 376 रन बनाए. फिर जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी लाइनअप ने बांग्लादेश को 149 के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया. बुमराह ने 4 विकेट लिए. भारत को पहली पारी में 227 रन की लीड मिली. इसके बाद दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतकों ने भारत को 514 रनों की लीड दिला दी. यहां से अश्विन ने छह विकेट लिए और भारत ने मैच को जीत लिया.



Source link