Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की. उसने विशाखापट्टनम में आखिरी ओवर तक चले मुकाबले को एक विकेट से अपने नाम किया. दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने जबरदस्त बैटिंग की. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंद पर 55 रन की साझेदारी की. आशुतोष ने 31 गेंद पर नाबाद 66 और विपराज ने 15 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. इस मुकाबले के दौरान रोमांचक वाकया देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
पंत को सूझी मस्ती
मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 17 गेंदों पर 39 रन की जरूरत थी तब कुलदीप यादव क्रीज पर आए थे. उन्हें देखकर ऋषभ पंत को मस्ती सूझी. दोनों हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती कर रहे थे. बता दें कि ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली की टीम के कप्तान थे. उस समय कुलदीप यादव उनकी टीम में थे. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.
पंत ने कुलदीप को गिराया
18वें ओवर में हल्की-फुल्की बात नाटकीय हो गई जब कुलदीप यादव बैटिंग करते हुए रवि बिश्नोई की गेंद को नहीं खेल पाए. गेंद सीधे पंत के दस्तानों में चली गई. मौके का फायदा उठाते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स कप्तान ने कुलदीप को क्रीज से बाहर धकेल दिया और बेल्स हटा दीं. यह देखकर फैंस हंस पड़े. अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया, क्योंकि यह सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच मौज-मस्ती थी.
ये भी पढ़ें: आशुतोष शर्मा के तूफान में उड़े कई रिकॉर्ड, यूसुफ पठान-अक्षर पटेल छूटे पीछे, ‘सिक्सर किंग’ ने रचा इतिहास
कुलदीप ने किया था पंत का शिकार
कप्तान और खिलाड़ी के रूप में पंत के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खोल पाए. लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. कुलदीप यादव ने उन्हें फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया. इसके बाद कप्तानी में उनकी प्लानिंग किसी को समझ नहीं आई. दो विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को उन्होंने सिर्फ दो ओवरों में बॉलिंग कराई.
— RocketNitro1992 (@RNitro1992) March 24, 2025
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई देगा बड़ा तोहफा! ऋतुराज-शार्दुल और सरफराज का क्या होगा?
स्टंपिंग का आसान मौका गंवाया
दिल्ली को आखिरी ओवर में 6 रन की आवश्यकता थी. शाहबाज की पहली गेंद पर नंबर-11 के बल्लेबाज मोहित शर्मा आगे बढ़ गए. वह चकमा खा गए और गेंद उनके पैड से लगकर पीछे की ओर चली गई. विकेटकीपर पंत के पास उन्हें स्टंप करने का आसान मौका था. वह चूक गए और अगली गेंद पर मोहित ने एक रन लेकर आशुतोष को स्ट्राइक दे दी. आशुतोष ने शाहबाज की गेंद पर सामने की ओर छक्का मारकर मैच को समाप्त कर दिया. पंत की एक चूक के कारण लखनऊ की टीम मैच हार गई.