Rishabh Pant poor performance in asia cup 2022 for team india ind vs afg match | एशिया कप के साथ ही इस खिलाड़ी का टी20 करियर भी हुआ खत्म! लगातार मौकों को किया बर्बाद

admin

Share



Asia Cup 2022, Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया प्रदर्शन काफी खराब रहा. टीम सुपर-4 से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर शुरुआत की थी, लेकिन सुपर-4 तक आते-आते टीम का पूरा खेल ही बदल गया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा. ये खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया की टी20 टीम से भी बाहर हो सकता है. 
एशिया कप में फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) ने 5 मैचों में से 3 में ही जीत दर्ज की. इस सभी मैचों में टीम इंडिया अलग-अलग प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी थी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह एक भी मौके का फायदा नहीं उठा सके. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमजोरी साबित हुए. 
लगातार मौकों को किया बर्बाद 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सके. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी खेली, इस टूर्नामेंट में उनका ये ही बेस्ट स्कोर रहा. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 14 रन ही बना सके थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. टी20 क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन एक बार फिर देखने को मिला. 
टी20 क्रिकेट में रहा पूरी तरह फेल 
टीम इंडिया को आने वाले महीने में टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलना है, ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ये प्रदर्शन उन्हें टीम से बाहर कर सकता है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टी20 मैच खेल लिए हैं, लेकिन इन मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 23.95 की औसत से सिर्फ 934 रन ही बनाए हैं. आने वाले मैचों में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टी20 करियर पर अब खतरा मंडराना शुरू हो गया है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link