Rishabh Pant out erupts controversy Umpires became villains in Mumbai Test Rohit Sharma expressed his anger | बेईमानी का शिकार हुए ऋषभ पंत? मुंबई टेस्ट में अंपायर बने विलेन, रोहित शर्मा ने निकाला गुस्सा

admin

Rishabh Pant out erupts controversy Umpires became villains in Mumbai Test Rohit Sharma expressed his anger | बेईमानी का शिकार हुए ऋषभ पंत? मुंबई टेस्ट में अंपायर बने विलेन, रोहित शर्मा ने निकाला गुस्सा



Rishabh Pant OUT Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार गई. 147 साल टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया पहली बार अपने घरेलू मैदान पर 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है. मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के आउट होने के फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर निराशा जाहिर की.
अंपायर के फैसले पर रोहित ने उठाए सवाल
मैच के दौरान ऋषभ पंत का विकेट बहुत ही विवादित रहा. मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था लेकिन न्यूजीलैंड ने डीआरएस का सहारा लिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू के बाद पंत को आउट करार दिया. पंत का आउट होना भारत की हार का मुख्य कारण रहा.  इस हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता. अगर हम कुछ कहते हैं तो उसे अच्छी तरह से स्वीकार नहीं किया जाता है. अगर कोई निर्णायक सबूत नहीं है, तो फैसला ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले के साथ ही खड़ा रहना चाहिए. मुझे यही बताया गया है. मुझे नहीं पता कि फैसला कैसे पलट गया. बल्ला स्पष्ट रूप से पैड के करीब था.”
मन बदलते रहना ठीक नहीं: रोहित
रोहित ने आगे कहा, ”मुझे नहीं पता कि मेरे लिए इस बारे में बात करना सही है या नहीं. यह अंपायरों के लिए सोचने वाली बात है. हर टीम के लिए एक ही नियम होना चाहिए, मन बदलते रहना ठीक नहीं है. हमारे नजरिए से यह आउट बहुत महत्वपूर्ण था. ऋषभ बहुत अच्छा खेल रहे थे और लग रहा था कि वह हमें जीत दिलाएंगे, लेकिन यह एक दुर्भाग्यपूर्ण आउट था.”
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: 3-0 से हार गया भारत…चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे मिलेगा WTC फाइनल का टिकट
पंत के साथ क्या हुआ था?
एजाज पटेल की गेंद को पंत ने आगे बढ़कर डिफेंड किया. इसके बाद गेंद हवा में उछल गई, जिसे विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने पकड़ लिया. न्यूजीलैंड ने जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद कप्तान टॉम लैथम रिव्यू ले लिया. अल्ट्राएज ने दिखाया कि जब गेंद पंत के बल्ले के पास थी, तो एक हल्की सी आवाज आई थी. उसी समय पैड से भी बॉल टकरा रही थी. किसी को कुछ भी साफ पता नहीं चल रहा था. हालांकि. पंत स्पष्ट रूप से असंतुष्ट थे, लेकिन थर्ड अंपायर पॉल रोफेल ने ऑन-फील्ड फैसले को पलट दिया और पंत को आउट करार दिया. ऐसा लग रहा था कि पंत का मानना था कि आवाज सिर्फ उनके बल्ले के पैड से टकराने की थी, लेकिन रेफेल ने अलग फैसला किया. इससे भारतीय खेमा निराश हो गया. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारत की हार तय हो गई.
ये भी पढ़ें:  147 साल में पहली बार! होमग्राउंड पर वाइटवॉश हुई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से मिली सबसे शर्मनाक हार
मैच में क्या हुआ?
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया. उनकी टीम पहली पारी में 235 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने इसके बाद पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी. उसने फिर कीवियों को दूसरी पारी में 174 रन पर समेट दिया. इस तरह भारत को 147 रन का टारगेट मिला. इसके जवाब में टीम इंडिया 29.1 ओवर में 121 रन पर सिमट गई.



Source link