rishabh pant or nicholas pooran lucknow super giants captain announcement soon lsg owner sanjiv goenka | IPL 2025: पंत नहीं, ये सुपरस्टार बनेगा लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान? संजीव गोयनका खुद करेंगे ऐलान!

admin

rishabh pant or nicholas pooran lucknow super giants captain announcement soon lsg owner sanjiv goenka | IPL 2025: पंत नहीं, ये सुपरस्टार बनेगा लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान? संजीव गोयनका खुद करेंगे ऐलान!



Lucknow Super Giants IPL 2025: आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) सोमवार को कोलकाता में आरपीएसजी मुख्यालय में प्रस्‍ताव‍ित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नए कप्तान की घोषणा कर सकती है. सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि फ्रेंचाइजी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (27 करोड़) को कमान सौंपती है या कोई और कप्तान बनेगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अधिकारिक बयान में ये नहीं बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में किन विषयों पर चर्चा होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस को एलएसजी के मालिक और आरपीएसजी समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका द्वारा संबोधित किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में वह कप्तान का भी खुद ही ऐलान करते नजर आ सकते हैं.
कप्तान का हो सकता है ऐलान
आईपीएल 2022 और 2023 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद, एलएसजी 2024 में पहली बार प्लेऑफ से चूक गई, क्योंकि वह खराब नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही. कुछ फ्रेंचाइजी अधिकारियों ने कहा कि सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए एलएसजी कप्तान की घोषणा या फ्रेंचाइजी की नई जर्सी का अनावरण हो सकता है या फिर दोनों हो सकता है. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम को कुछ खिलाड़ियों की मौजूदगी आवश्यक रहेगी.
ऋषभ पंत को रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा
पिछले साल जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था, जिससे वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. 2022 सीजन से उनके कप्तान केएल राहुल के फ्रेंचाइजी छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में चले जाने के बाद एलएसजी द्वारा पंत को अपना नया कप्तान बनाए जाने की पूरी उम्मीद है. हालांकि, इसमें ट्विस्ट भी देखने को मिला सकता है क्योंकि टीम के पास कप्तानी के और भी विकल्प हैं.
पंत को कप्तानी का अनुभव
ऋषभ पंत को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. वह 2023 सीजन को छोड़कर आईपीएल के 2021 से 2024 सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, जिसे उन्होंने दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में लगी चोट से उबरने के कारण छोड़ दिया था. लेकिन रिटेंशन की समय सीमा से पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया, जिससे उनके साथ उनका 9 साल का संबंध समाप्त हो गया और मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने उन्हें चुन लिया.
कप्तानी की रेस में ये सुपरस्टार
एलएसजी की टीम में कप्तानी के अन्य उम्मीदवार वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं जो 21 करोड़ रुपये में टीम के टॉप रिटेन खिलाड़ी हैं. पूरन राहुल की जगह एक बार कप्तानी भी कर चुके हैं. पूरन ने लखनऊ के लिए खेलते हुए बल्ले से भी धमाल मचाया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. साथ ही दक्षिण अफ्रीका के टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान एडेन मार्कराम और ऑस्ट्रेलिया टी-20 इंटरनेशनल टीम कप्तान मिशेल मार्श भी हैं.
पिछले साल अगस्त में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलएसजी ने भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का नया मेंटर घोषित किया था. जहीर इससे पहले 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ क्रिकेट निदेशक और वैश्विक विकास प्रमुख के तौर पर जुड़े थे.



Source link