Rishabh Pant T20 World Cup: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल से क्रिकेट मैदान में वापसी के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में अपने खेलने की दावेदारी भी ठोक दी है. ऋषभ पंत की वापसी से केएल राहुल की टेंशन बढ़ गई है. बता दें कि ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह 2023 में एक भी मैच नहीं खेले और आईपीएल 2024 में उन्होंने पूरी तरह फिट होकर वापसी की. पंत आईपीएल 2024 में अब तक शानदार लय में दिखे हैं, चाहे बल्लेबाजी हो या विकेटकीपिंग.
ऋषभ पंत की शानदार वापसी
करीब 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में अभी तक शानदार लय में नजर आए हैं. उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक जड़ दिए हैं. पंत ने आईपीएल 2024 में 4 मैच खेले हैं और 152 रन बनाए हैं. वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर 55 रन रहा है. पंत सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, विकेटकीपिंग में भी शानदार दिखे हैं. इस प्रदर्शन से उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की दावेदारी भी ठोक दी है.
केएल राहुल की बढ़ी टेंशन
ऋषभ पंत की वापसी ने केएल राहुल की टेंशन इसलिए भी बढ़ा दी है, क्योंकि अगर पंत आईपीएल 2024 में फिट रहे और शानदार प्रदर्शन किया तो वह टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने के लिए पहले विकल्प होंगे. ऐसे में केएल राहुल के लिए दिक्कत यह आएगी कि वह बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग-11 में कहां फिट बैठेंगे? हालांकि, सबसे पहला तो राहुल को अपनी फिटनेस पर धयान देना है. भले ही वह आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और दूसरा यह कि उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना होगा, तभी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिल सकती है.
आईपीएल 2024 में ऐसा है राहुल का प्रदर्शन
बात करें आईपीएल 2024 में केएल राहुल के प्रदर्शन की तो उन्होंने 3 मैचों में 93 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में लगाया था. पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले और 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राहुल सिर्फ 20 रन ही बना सके.