Team for Asia Cup, Rinku Singh Statement : पाकिस्तान और श्रीलंका में इस साल एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला जाना है, जो वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा जिसके लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इस बीच रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी बयान दिया है जिन्हें टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
आयरलैंड के खिलाफ मिला मौकारिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया, जहां पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तानी संभाल रहे हैं. रिंकू को अभी तक सीरीज के दोनों मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने 180.90 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए हैं. अपनी बल्लेबाजी शैली के बारे में बात करते हुए रिंकू ने कहा कि वह हमेशा अंत तक बल्लेबाजी करने का इरादा रखते हैं और मैच के अंतिम ओवर्स में बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं.
आयरलैंड सीरीज पर बोले रिंकू
25 साल के रिंकू ने कहा, ‘पहले मैच (आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20) में बल्लेबाजी को लेकर मैं काफी रोमांचित था लेकिन कोई समस्या नहीं कि मैच में बारिश ने खलल डाल दिया. हम उस मैच को जीते. मैं हमेशा अंत तक बल्लेबाजी करने का प्लान बनाता हूं, जैसा कि आईपीएल में करता हूं. मैं अंतिम 2-3 ओवर में अपने शॉट खेलता हूं. मेरा प्लान धैर्य बनाए रखने का होता है और मैं ऐसा ही कर रहा हूं.’
‘तीसरा टी20 जीतना चाहती है टीम इंडिया’
भारत की युवा टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है, उससे रिंकू प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमने सीरीज जीत ली है. सीरीज का अंत भी हम जीत के साथ करना चाहते हैं.’ भारत और आयरलैंड के बीच अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार 23 अगस्त को खेला जाएगा जिसके बाद टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी.