Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गईं. ग्रुप सी में पांच जीत और दो हार के साथ दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर रहने के बाद यूपी की टी प्री-क्वार्टर में पहुंची थी. उसने प्री-क्वार्टर में आंध्र को हराकर शान से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उसने बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की. दूसरी ओर, बंगाल ने चंडीगढ़ को हराकर अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का किया.
भुवनेश्वर कुमार ने बरपाया कहर
आंध्र के खिलाफ टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने आंध्र को 20 ओवर में 156/6 के स्कोर पर रोक दिया. धीमी शुरुआत के बाद दुर्गा नागवरप्रसाद ने 22 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. यूपी के लिए कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. विप्रज निगम ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए.
रिंकू सिंह ने मैच किया फिनिश
जवाब में उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. करण शर्मा की 31 गेंदों में 48 रनों की पारी के साथ ही आंध्र के लिए सारा नुकसान पहले ही हो चुका था. सलामी बल्लेबाज ने पांच चौके और तीन छक्के लगाकर मैच को एकतरफा बना दिया था. समीर रिज्वी ने 11 गेंद पर 12 और विप्रज निगम ने 8 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए. आर्यन जुयाल ने 20 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली. आंध्र के लिए के सुदर्शन ने 3 विकेट लिए. विप्रज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पड़ें: असंभव: मुश्किल ही नहीं…नामुमकिन है विराट कोहली के 12 कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स को तोड़ना! दूर-दूर तक नहीं रोहित शर्मा
शमी के ऑलराउंड खेल से जीता बंगाल
दूसरी ओर, मोहम्मद शमी के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने बेंगलुरू में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ मुश्किल से 3 रन से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 159/9 का स्कोर बनाया, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. जवाब में चंडीगढ़ की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. सायन घोष ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर एक सफलता अपने नाम की.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: मान नहीं रहा पाकिस्तान…चैंपियंस ट्रॉफी पर शुरू की नई ‘नौटंकी’, ICC के सामने रखी ये शर्त
क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल
11 दिसंबर- मध्य प्रदेश बनाम सौराष्ट्र- अलूर- सुबह 9:00 बजे से.11 दिसंबर- बड़ौदा बनाम बंगाल- बेंगलुरु- सुबह 11:00 बजे से.11 दिसंबर- मुंबई बनाम विदर्भ- अलूर- दोपहर 1:30 बजे से.11 दिसंबर- दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश- बेंगलुरु – शाम 4:40 बजे से.