रिंकू सिंह के लिए ‘गुड न्यूज’, मिल गई इस टीम की कप्तानी, दिग्गजों से होगी टक्कर

admin

रिंकू सिंह के लिए 'गुड न्यूज', मिल गई इस टीम की कप्तानी, दिग्गजों से होगी टक्कर



Rinku Singh: पिछले एक साल में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने खूब नाम कमाया है. पहले आईपीएल में अपनी दहशत फैलाई, फिर टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्हें खुशखबरी मिल गई है. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
टी20 लीग में कर चुके कप्तानी
वह पहली बार किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे. रिंकू भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी. मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था. वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं. 
क्या बोले रिंकू सिंह?
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार रिंकू ने कहा था, ‘यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा. मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज़ सीखने को मिली.’
ये भी पढ़ें.. जहीर खान के अंदाज में बॉलिंग… बच्ची के मुरीद हो गए सचिन तेंदुलकर, आई दिग्गज की याद
करोड़ों में हुए रिटेन
आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले रिंकू सिंह पर पैसों की बारिश हो गई. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने उन्हें 13 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ ही मैचों में रिंकू का बल्ला बोला. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में रिंकू की फॉर्म कैसी रहती है. इसका आगाज 21 दिसंबर से होगा. यह टूर्नामेंट रिंकू सिंह के लिए काफी चैलेंजिंग होगा क्योंकि मुकाबले में उनकी टक्कर श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर प्लेयर्स से होगी.



Source link