रिजवान के ‘Win or Learn’ पर माथा पीट रहे फैंस, खुद बताया क्यों हो रही पाकिस्तान की दुर्दशा| Hindi News

admin

रिजवान के 'Win or Learn' पर माथा पीट रहे फैंस, खुद बताया क्यों हो रही पाकिस्तान की दुर्दशा| Hindi News



Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट की हालत इन दिनों बद से बद्तर होती जा रही है. कभी कप्तान को प्रदर्शन को लेकर ट्रोल किया जाता है तो कभी उसके बयान को लेकर. ऐसा ही कुछ मोहम्मद रिजवान के साथ देखने को मिला. उनके ‘विन और लर्न’ लाइन की चारो तरफ खिल्ली उड़ रही है. उधर पाकिस्तान को टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. बांग्लादेश के खिलाफ भी मौका हाथ से निकल गया जब बारिश विलेन बन गई. मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को 1-1 पाइंट मिला. लेकिन हार का दाग रिजवान को गहरा जख्म दे गया है. उन्होंने मैच रद्द होने के बाद साफ बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट की दुर्दशा क्यों हो रही है. 
बिन जीत पाकिस्तान की विदाई
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम हफ्तेभर भी खुद को टिका नहीं पाई. न्यूजीलैंड और भारत ने रौंदा तो सेमीफाइनल से 2017 की चैंपियन टीम का पत्ता साफ हो गया. बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर हार का दाग मिटाने की उम्मीद से रिजवान एंड कंनपी उतरने जा रही थी. लेकिन बारिश के चलते बिना टॉस के ही मुकाबला रद्द हो गया. टूर्नामेंट से रिटर्न टिकट कटने के बाद रिजवान निराश नजर आए. 
क्या बोले रिजवान?
मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं. हमने मुकाबलों में गलतियां की हैं और उम्मीद है इससे हम सीखेंगे. हमारा अगला दौरा न्यूजीलैंड का है, जहां बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. जो गलतियां हमने पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थीं, उनसे सबक लेंगे और न्यूजीलैंड में अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे.’ रिजवान ने टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने पर कहा, ‘हमारे जो प्लेयर्स साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे वह अचानक चोटिल हो गए. जिससे टीम का संतुलन बिगड़ा. बतौर कप्तान आपको इस पर भी ध्यान देना होता है. इसमें कोई बहाना नहीं है, लेकिन फखर जमान और सईम अय्यूब चोटिल थे.’
ये भी पढ़ें… टीम इंडिया को नहीं जीत का क्रेडिट… पिच से मिल रहा फायदा, पाकिस्तान के बाद अफ्रीकी ओपनर ने उठाए सवाल
क्यों हो रही पाकिस्तान की दुर्दशा?
रिजवान ने टीम की बेंच स्ट्रेंथ पर कहा, ‘यह बहुत कठिन सवाल है. पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ के लिए मुझे पाकिस्तान कप की 5 टीमों पर फोकस करना होगा. हमें अलग-अलग चीजों में सुधार की जरूरत है. यदि हमें चीजें सुधारनी हैं और फिर पाकिस्तान को ऊंचे स्तर पर ले जाना है तो हमें जागरूकता और प्रोफेशनलिज्म चाहिए. हम चैंपियंस ट्रॉफी में इसका स्तर देखते हैं, लेकिन और भी सुधार की जरूरत है.’



Source link