लखनऊ. लखनऊ में बीते 10 सितंबर को कृष्णा नगर इलाके में एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर एक पालतू कुत्ते ने काट लिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीड़ित की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने कुत्ते के मालिक राजेंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था. हमलावर कुत्ते को नगर निगम के कर्मचारी अपने साथ ले गए थे. अब कुत्ते और उसके मालिक को रिहा कर दिया गया है. रिहाई के बाद कुत्ते के मालिक राजेंद्र पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है कि कुत्ता थोड़ा शरारती है, इसलिए काट लिया था. मैं पांडेय हूं तो मेरा कुत्ता भी पांडेय है. मेरे कु्त्ते को कुत्ता मत कहिए, उसकी बेइज्जती ना करें. उसका नाम रोनी पांडेय है.वह आगे कहता है, ‘रोनी लड्डू-बर्फी खाता है और टीका लगाकर मेरे साथ घूमता है. पूजा-पाठ करता है. मेरा डॉगी सिर्फ मेरे हाथ से खाता है, किसी और के हाथ से पानी भी नहीं पीता है.’ जब शिवशंकर से कुत्ते द्वारा हमला किए जाने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कुत्ता थोड़ा शरारती है, इसलिए काट लिया था.’
कुत्ते के बचाव में दलील देते हुए राजेंद्र का कहना है कि अगर कोई घर में घुसता है तो पूछ के ही अंदर जाना चाहिए. गलती उस शख्स की थी, कुत्ते की नहीं आप अगर उसे देख लेंगे तो कह नहीं सकते कि यह काटेगा.’ दरअसल, जिस शख्स को कुत्ते ने काटा, वह राजेंद्र के घर पर छोटे भाई को एक कार्यक्रम में बुलाने के लिए आया था. तभी कुत्ते ने हमला कर दिया.
वीडियो में राजेंद्र कहता है कि मेरे भाई को भले ही बंद कर दीजिए लेकिन मेरे भतीजे (कुत्ते) को छोड़ दीजिए. इतना ही नहीं, कुत्ते के लिए कुत्ता शब्द का प्रयोग करने पर वह भड़क जाता है और कहता है ‘मेरे कु्त्ते को कुत्ता मत कहिए, उसकी बेइज्जती ना करें. उसका नाम रोनी पांडेय है.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Trending news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 19:40 IST
Source link