Republic Day Parade 2025 Guest: आखिर यूपी के इस गांव के प्रधान को क्यों मिला गणतंत्र दिवस का आमंत्रण? पत्नी के साथ लेंगे परेड में हिस्सा

admin

बोर्ड परीक्षा से पहले 15 मिनट क्यों मिलते हैं? गोल्डन टाइम में हल कर लें पेपर

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 24, 2025, 13:48 ISTRepublic Day Parade 2025 Guest: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के प्रधान को 26 जनवरी की परेड का निमंत्रण मिला है. पर आखिर क्यों?X

नीरज जायसवाल, ग्राम प्रधान उदितपुरRepublic Day Parade 2025 Guest: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के उदितपुर गांव के प्रधान नीरज जायसवाल को इस साल गणतंत्र दिवस का परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. नीरज जायसवाल अपने विकास कार्यों और ग्राम पंचायत में अपनी मेहनत को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. गणतंत्र दिवस पर उनको निमंत्रण मिलन सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है. उनके कार्यकाल में उदितपुर गांव में स्कूल, मनरेगा पार्क, सड़क और अन्य सभी बुनियादी कार्यों में विकास देखने को मिलता है.

उनके काम करने की नई कार्यशैली और मेहनत भी जिले में उनको एक अलग पहचान दिलाती है. नीरज जायसवाल को अपने अलग कार्यशैली और विकास कार्यों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म पर सम्मानित भी किया जा चुका है. महराजगंज जिले में उनके ग्राम पंचायत में हुए कार्यों को मॉडल के रूप में देखा जाता है.

स्थानीय स्तर पर सेट किया विकास का नया उदाहरणउदितपुर के ग्राम प्रधान नीरज जायसवाल ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निमंत्रण मिलना उनके लिए बहुत ही गौरव का विषय है. जब उन्हें यहां सूचना मिली कि उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया गया है तो गांव के लोगों में भी काफी उत्सुकता हुई़.

क्वालिटी के साथ कभी नहीं किया कॉम्प्रोमाइजउनके द्वारा किए गए कार्य स्थानीय लोगों को प्रेरित करता है और इसके साथ ही विकास का एक उदाहरण भी पेश करता है. नीरज जायसवाल ने बताया कि उन्होंने कभी भी विकास कार्यों में क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया.  हमेशा ही ट्रांसपेरेंसी और रिस्पांसिबिलिटी को ही सबसे आगे रखा. इसके साथ ही उन्हें स्थानीय प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला जिसकी वजह से उन्होंने विकास कार्यों को धरातल पर कर दिखाया है. उनके द्वारा बनाया गया पार्क और पंचायत ऑफिस और दूसरे विकास कार्यों को समय-समय पर काफी सराहना मिली है.
Location :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2025, 13:46 ISThomeuttar-pradeshआखिर यूपी के इस गांव के प्रधान को क्यों मिला गणतंत्र दिवस का आमंत्रण?

Source link