Republic Day 2023: बाराबंकी में राष्ट्रध्वज का अपमान, LIC ऑफिस में फहराया गया उल्टा झंडा, Video Viral

admin

Republic Day 2023: बाराबंकी में राष्ट्रध्वज का अपमान, LIC ऑफिस में फहराया गया उल्टा झंडा, Video Viral



संजय यादव

बाराबंकी. देश भर में आज 74वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन इस दौरान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला सामने आया है. यहां स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया गया. तिरंगा को उल्टा फहरा कर उसके नीचे सभी अधिकारी-कर्मचारी मीटिंग करते रहे, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया और राष्ट्रीय ध्वज को सीधा नहीं किया गया. गुरुवार की दोपहर तक राष्ट्रीय ध्वज उल्टा ही हवा में लहराता रहा.

बाद में जब शाखा प्रबंधक को इस बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. तिरंगे के इस अपमान से आमजन काफी आहत हैं.

बाराबंकी शहर में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था. लेकिन इसे फहराने वालों को शायद तिरंगा के उल्टा और सीधा होने का ज्ञान नहीं था. उन्होंने ऑफिस कार्यालय के ऊपर उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया और बकायदा राष्ट्रगान करने के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी उसके नीचे बैठकर मीटिंग करने में मशगूल रहे.

जब लोगों ने हवा में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा हुआ देखा तो उन्होंने इसका फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एलआईसी ऑफिस के मैनेजर एस.के श्रीवास्तव को पूरे मामले की जानकारी दी गई, लेकिन उनमें उल्टा राष्ट्रध्वज फहराए जाने की गलती का एहसास नहीं दिखा. इसको लेकर क्षेत्र के लोग राष्ट्रीय जीवन बीमा निगम के मेन ब्रांच में ऊपर आये और वहां अपना विरोध जताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Life Insurance Corporation of India (LIC), Republic day, Tricolor flagFIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 20:39 IST



Source link