Repeated itching burning sensation in private parts eat these 5 foods to control symptoms of UTI | बार-बार हो रही प्राइवेट पार्ट में जलन-खुजली? UTI के लक्षण को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

admin

Repeated itching burning sensation in private parts eat these 5 foods to control symptoms of UTI | बार-बार हो रही प्राइवेट पार्ट में जलन-खुजली? UTI के लक्षण को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स



यूरिन इन्फेक्शन, जिसे अक्सर यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) कहा जाता है, कई कारणों से हो सकता है, जैसे बैक्टीरिया का शरीर में प्रवेश, खराब जीवनशैली, और पानी की कमी. इससे पेशाब करते समय जलन या दर्द होना, बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना, पेशाब करने में कठिनाई होना, पेशाब में खून आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द या दबाव होना, बुखार और ठंड लगना जैसे लक्षण दिख सकते हैं. 
वैसे तो इसका  इलाज दवाओं से संभव है, लेकिन कुछ खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करके आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इन खाद्य पदार्थों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप यूरिन इंफेक्शन से बार-बार परेशान हो रहे हैं, तो अपनी डाइट में इन 5 खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं-
क्रैनबेरी 
क्रैनबेरी का सेवन यूरिन इन्फेक्शन को रोकने के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. यह फल बैक्टीरिया को यूरिनरी ट्रैक्ट से चिपकने से रोकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है. 
इसे भी पढ़ें- पेशाब करते समय जलन-दर्द UTI का लक्षण, तुरंत राहत देंगे आयुर्वेद डॉ. के ये उपाय
 
दही 
दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो शरीर के अंदर अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं. यह अच्छे बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट में बैक्टीरिया के विकास को रोकते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है. इसके अलावा, दही का नियमित सेवन आपकी इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है.
लहसुन
लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो शरीर में बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं. यह यूरिन इंफेक्शन के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है. लहसुन को कच्चा या पकाकर अपनी डाइट में शामिल करें.
खीरा
खीरा यूरिन इंफेक्शन से बचने में मदद करता है. इसमें पानी की भरपूर मात्रा होती है, जिससे शरीर हाइड्रेट रहता है और यूरिनरी ट्रैक्ट को साफ रखने में मदद मिलती है. 
इसे भी पढ़ें- Year Ender: साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन, UTI से लेकर डायबिटीज तक की दवा शामिल
 
अंगूर
अंगूर का सेवन हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बढ़ाता है. अंगूर का रस यूरीनरी ट्रैक्ट से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए भी जाना जाता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link