रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे 2 लोग, GRP ने रोककर की चेकिंग, जैसे ही खोला बैग, खुली रह गई आंखें

admin

रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे 2 लोग, GRP ने रोककर की चेकिंग, जैसे ही खोला बैग, खुली रह गई आंखें

बलियाः (रिपोर्टः अभिषेक राय) यूपी के बलिया से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जीआरपी की टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो युवक बैग लटकाए प्लेटफॉर्म पर घूम रहे थे. पुलिस ने पूछा कहा जा रहे हो. इस पर युवकों ने बताया कि वो जौनपुर के रहने वाले हैं और बिहार जा रहे हैं, लेकिन जीआरपी टीम को उन पर शक हो गया. इसके बाद उनके बैग की तलाशी ली गई. जिसे देखकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. उनके बैग से 825 जिंदा कारतूस और अवैध तमंचे मिले.

बलिया में जी आर पी पुलिस ने बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से असलहा और भारी मात्रा में कारतूस के साथ दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम राशिद और रंजीत कुमार हैं. दोनों आरोपी जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 825 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जो कि 315 बोर और 32 बोर के हैं. इसके साथ ही दो अवैध देशी तमंचे भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Maihar Road Accident: मैहर में भयंकर एक्सीडेंट, खड़े ट्रक से टकराई बस, अब तक 9 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल

बताया जा रहा है कि जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर पहले से तलाशी कर रही थी, हालांकि असलहा तस्करों की कोई गुप्त सूचना नहीं थी. इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों को देखकर जीआरपी को उन पर शक हो गया. इसके बाद जीआरपी ने उनसे पूछा और उनके बैग की तलाशी ले ली. बैग खोलते ही पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाया गया. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई.

सविरत्न गौतम (जीआरपी डीएसपी बलिया) ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जौनपुर का रहने वाला शुभम सिंह इनको कारतूस दिया करता था. ये उसके दिए कारतूस को छपरा बिहार की तरफ ट्रेन के जरिये सप्लाई करते थे. शुभम सिंह इनको बताता था कि छपरा में किसको डिलेवरी देनी है. बिहार के छपरा में ये दोनों डिलीवरी दे देते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है.
Tags: Ballia news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 10:32 IST

Source link