रेलवे स्टेशन पर बैठी महिला से GRP ने पूछा क्या हुआ? बोली- ‘प्लेटफॉर्म नंबर- 9 पर…’, सुनते ही भागे अफसर

admin

रेलवे स्टेशन पर बैठी महिला से GRP ने पूछा क्या हुआ? बोली- 'प्लेटफॉर्म नंबर- 9 पर...', सुनते ही भागे अफसर

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसको लेकर बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की च्रचाएं भी तेज हो गई है. मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के 9/10 प्लेटफार्म नंबर से 8 माह का बच्चा चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. मासूम बालक के चोरी हो जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

बताया जा रहा है कि घुमंतू जाति की एक महिला सुनीता जो कि अछनेरा आगरा के निवासी है. मथुरा जंक्शन के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 9/10 पर आकर रुकी हुई थी. शनिवार को तड़के सुबह एक अनजान व्यक्ति मासूम बालक को ठंडा दूध न पिलाने के बहाने ले गया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि किस प्रकार एक व्यक्ति आठ माह के मासूम बच्चे को चोरी करके ले जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस हरकत में आ गई है.

ट्रेन के AC कोच में चढ़े दो युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? सच्चाई पता चलते ही भागे अफसर

पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मासूम बालक चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी वर्ष 2022 में एक मासूम बालक चोरी हुआ था, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया था. फिलहाल जीआरपी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालक की तलाश में जुटी हुई है. जीआरपी ने यह जानकारी दी है. जीआरपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जीआरपी थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला सुनीता आगरा के अछनेरा के बीज गोदाम की रहने वाली है. वह इन दिनों स्टेशन के आसपास ही रहकर मजदूरी करती है.

लड़के को गूगल से आया फोन, कहा- लंदन आ जाओ, करोड़ों का पैकेज दूंगा, पता चलते ही मां बोली…

जीआरपी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया- रविवार सुबह महिला प्लेटफार्म नंबर 9/10 पर अपने बच्चे के लिए दूध गर्म कर रही थी. इसी दौरान वहां एक अनजान व्यक्ति आया. उसने महिला से कहा कि बच्चे को इतना गरम दूध मत पिलाया करो. इसके बाद वह खुद बच्चे को दूध पिलाने लगा. सिंह ने बताया कि बच्चे को आराम से दूध पीता देख महिला अपना सामान समेटकर झोले में रखने लगी, तभी वह आदमी बच्चे को लेकर गायब हो गया.

दूल्हा-दुल्हन ने मनाई सुहागरात, फिर सास ने बताया बेटे का एक राज, सुनते ही पत्नी बेहोश

बच्चे के न मिलने के बाद महिला ने जीआरपी थाने में इसकी सूचना दी. जीआरपी ने उस आदमी और बच्चे को तलाश करने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला. सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सफेद टी-शर्ट और पैंट पहने वह व्यक्ति बच्चे को गोद में उठाए रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर जाता दिखा. उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
Tags: Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 22:21 IST

Source link