रेलवे स्‍टेशन पर कट लगा क्रिकेट बैट लेकर घूम रहा था शख्‍स, GRP टीम को हुआ शक, तलाशी लेते ही हिल गया पूरा डिपार्टमेंट – man roam agra cantonment railway station with cricket bat grp team search shock to recover 1750 gram ganja

admin

रेलवे स्‍टेशन पर कट लगा क्रिकेट बैट लेकर घूम रहा था शख्‍स, GRP टीम को हुआ शक, तलाशी लेते ही हिल गया पूरा डिपार्टमेंट - man roam agra cantonment railway station with cricket bat grp team search shock to recover 1750 gram ganja

आगरा. इंडियन रेलवे हर दिन लाखों लोगों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाता है. ट्रेनों के जरिये लोग देश के एक हिस्‍से से दूसरे हिस्‍से तक की यात्रा करते हैं. भारतीय रेल से रोजगार और व्‍यवसाय को भी बढ़ावा मिलता है, लेकिन अराजक तत्‍व ट्रेनों का गलत फायदा भी उठाते हैं. ट्रेनों को ड्रग्‍स तस्‍करी के साथ ही अन्‍य अपराधों को भी अंजाम दिया जाता है. राजकीय रेल पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षाबल (RPF) के जवान ऐसे अपराध को रोकने के लिए चौबीसों घंटे सतर्क और सावधान रहते हैं. उन्‍होंने एक बार फिर से इसी सतर्कता की मिसाल पेश की है. GRP की टीम ने आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पर एक ड्रग तस्‍कर को गिरफ्तार कर पौने दो किलो गांजा बरामद किया है. तस्‍करी का तरीका देखकर जीआरपी के जवान भी हैरत में पड़ गए.

जानकारी के अनुसार, आगरा कैंट स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक व्यक्ति के पास से कथित रूप से पौने दो किलो ग्राम गांजा बरामद किया. GRP ने शनिवार को यह जानकारी दी. आगरा कैंट के जीआरपी के इंस्‍पेक्‍टर विकास सक्सेना ने बताया कि जीआरपी टीम को एक युवक के क्रिकैट बैट में कट लगा हुआ नजर आया तो उसे शक हुआ. उन्होंने बताया कि टीम ने क्रिकेट बैट को चेक किया तो अंदर गांजा भरा हुआ था. इसके बाद टीम ने उसके जूते उतरवा कर चेक किए तो मौजे के अंदर भी गांजा भरा हुआ था.

गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन में चढ़ने वाले थे 8 लोग, GRP ने पूछा कहां जाना है, फिर हुआ बड़े रैकेट का भंडाफोड़

मौजे से भी निकला गांजाGRP के अधिकारियों ने बताया कि जीआरपी ने क्रिकेट बैट और मौजे से एक किलो 730 ग्राम गांजा जब्त किया है. GRP इंस्‍पेक्‍टर विकास सक्‍सेना ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कोसी के बिजेंद्र के रूप में हुई है. सक्सेना ने बताया कि जीआरपी आरोपी से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी. नशीले पदार्थों की तस्‍करी के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने तलाशी अभियान तेज कर दी है. देशभर के रेलवे स्‍टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने गश्‍त बढ़ा दी है, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं.

ऑपरेशन सतर्कऑपरेशन सतर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा एक सक्रिय पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे नेटवर्क में संरक्षा और सतर्कता बढ़ाना है. चोरी, तस्करी और अनधिकृत यात्रा जैसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया यह ऑपरेशन गहन गश्त, औचक निरीक्षण और ट्रेनों और रेलवे परिसरों पर समन्वित छापेमारी पर केंद्रित है. इंडियन रेलवे यात्रियों के साथ ही ट्रेनों और स्‍टेशनों की सुरक्षा के लिए सजग रहता है. इसके लिए RPF और GRP के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. पैसेंजर बेखौफ होकर ट्रेनों से सुरक्षित यात्रा कर सकें. अभी तक कई रैकेट का पर्दाफाश किया जा चुका है.
Tags: Agra news, Drug Smuggling, Indian railway, National NewsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 23:16 IST

Source link