रेलवे का यात्रियों के लिए तोहफा, यूपी के इन स्टेशनों पर खुलेंगे मिल्क स्टॉल

admin

रेलवे का यात्रियों के लिए तोहफा, यूपी के इन स्टेशनों पर खुलेंगे मिल्क स्टॉल



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. रेलवे अब यात्रियों की सेहत का भी ख्याल रखेगा. मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मिल्क स्टॉल खोले जा रहे हैं. जहां दूध और दूध से बनने वाले पदार्थ की बिक्री की जाएगी. मंडल के अमरोहा स्टेशन पर पहली बार मिल्क स्टॉल खोला जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर चाय और दूसरे खाद्य पदार्थों के स्टॉल की तरह मिल्क स्टॉल भी खुलने जा रहे हैं.

रामपुर, बरेली, नजीबाबाद और शाहजहांपुर स्टेशन पर मिल्क स्टॉल खोले जा रहे हैं. हालांकि इन स्टेशनों पर पहले भी दूध स्टॉल थे. लेकिन समय पूरा होने की वजह से काफी समय से बंद चल रहे थे. इस बार अमरोहा स्टेशन पर पहली बार मिल्क स्टॉल खोला जा रहा है. रामपुर और बरेली में पराग कंपनी अपनी पर पदार्थ बचेगा, जबकि अमरोहा में प्रीमियर एग्रो कंपनी प्रयागराज अपने उत्पादों की बिक्री करेगी और नजीबाबाद में अमूल कंपनी बिक्री करेगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि स्टेशनों पर खुलने वाले मिल्क स्टॉल की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है.

त्योहार पर चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेन

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की खास भीड़ रहती है. इसके लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा. जिसमें 10 स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को दिवाली और छठ पूजा पर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके.
.Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 08:41 IST



Source link