Natural Healing Center: आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोग तनाव से जूझ रहे हैं. तनाव से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग दवाओं का सहारा लेते हैं और कई अन्य तरीके भी अपनाते हैं. लेकिन जब अधिक तनाव हो, तो क्या आपने कभी प्रकृति का सहारा लिया है? जी हां, अगर आपको मानसिक तनाव अंदर ही अंदर खाए जा रहा है तो आप प्रकृति को अपना हीलिंग पावर बना सकते हैं. इसके लिए एक ऐसी जगह है जहां पर मानसिक तनाव से ग्रसित लोग प्रकृति की गोद में आकर मन से शांति पाते हैं. ये जगह है प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र कालिका वन रेंज रानीखेत जहां लोग अपना मन शांत करते हैं और अवसाद को दूर करते हैं.
अगर आप अवसाद यानी डिप्रेशन, तनाव से जूझ रहे हैं तो आपको कुछ दिन प्रकृति की गोद में समय बिताने की जरूरत है. रानीखेत के कालिका रेंज में एक ऐसा ही वन एवं प्राकृतिक उपचार केंद्र (Natural healing center Kalika forest range Ranikhet) है, जहां पर लोग आकर अपनी इस समस्या से छुटकारा पाते हैं.
आपको बता दें रानीखेत का वन एवं प्राकृतिक उपचार केंद्र देश का पहला हीलिंग सेंटर बन चुका है. विभिन्न राज्यों से सैर-सपाटे और तनाव को दूर करने के लिए यहां पहुंचने वाले लोगों को यह केंद्र खूब भाने लगा है. प्रकृति प्रेमी सैलानी यहां पर मानसिक तनाव से सुकून पाने के लिए जंगल में चीड़ के पेड़ों से लिपटे देखे जाते हैं.
रानीखेत से लगभग छह किमी दूर कालिका में करीब 13 एकड़ क्षेत्रफल में फैला ये हीलिंग सेंटर वैश्विक महासंकट कोरोना से जंग के बीच प्राकृतिक उपचार के जरिए प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के बाद तेजी से तनाव मुक्त करने की चर्चा में आया. आपको बता दें कालिका वन अनुसंधान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि हीलिंग एक पुरानी प्रक्रिया है. यह वैज्ञानिक रूप से भी सिद्ध हो चुका है कि चीड़ के पेड़ अवसाद को दूर करने में सहायक होते हैं. जब हम प्रकृति से सीधा जुड़ते हैं तो हमारे तमाम मनोविकारों से जुड़ी जटिल समस्याएं भी धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं. इसलिए आपको तनाव मुक्त होने के लिए रानीखेत के कालिका हीलिंग सेंटर पर जरूर जाना चाहिए.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.