अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर से तरह-तरह की तस्वीरें सामने आई. वहीं कानपुर से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो कानपुर के रहने वाले एक युवक का है जो लग्जरी कारों के ऊपर खड़ा होकर चलती गाड़ियों में रील बनाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है जिस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है यह बेहद गलत है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से फिल्मी तरीके से यह रील बनाई गई है. दोनों हाथों में भगवा ध्वज लेकर दो लग्जरी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी प्लेट की जगह बॉस लिखा हुआ नंबर प्लेट लगी है. उनके ऊपर खड़ा होकर एक युवक वीडियो बनाता है और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगता है.
आए दिन गंगा बैराज पर वायरल होती हैं रीलगंगा बैराज शहर का प्रमुख स्थल है. यहां पर आए दिन लोग सोशल मीडिया में ख्याति पाने के लिए तरह-तरह की रील बनाते हुए नजर आते हैं. पुलिस कई बार स्टंटबाजों और खतरनाक रील बनाने वालों पर कार्रवाई करते हुए नजर आती है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर भी सवाल खड़ा हो रहे हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर पुलिस लगातार इतने अभियान चला रही है. उसके बावजूद गाड़ियों में बिना सिक्योरिटी प्लेट के फैंसी बॉस नाम की प्लेट लगाकर लोग घूम रहे हैं.
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लियावहीं पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. जिन लोगों द्वारा यह रील बनाई गई है. उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे से कोई भी इस तरीके की जानलेवा वीडियो ना बनाएं और हरकत ना करें.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 15:48 IST
Source link