Reality Check: झांसी जिला अस्पताल में तय समय पर नहीं आते डॉक्टर, मरीज करते हैं घंटों इंतजार

admin

Reality Check: झांसी जिला अस्पताल में तय समय पर नहीं आते डॉक्टर, मरीज करते हैं घंटों इंतजार



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों को ढर्रे पर लाने के लिए ताबड़तोड़ निरीक्षण किया था. लेकिन झांसी का जिला अस्पताल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पुरुष अस्पताल में मिलने वाले इलाज से ज्यादा चर्चा वहां फैली अव्यवस्थाओं की होती है. जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के नाम पर सिर्फ इंतजार मिलता है. आलम यह है कि सुबह 8 बजे की ओपीडी में डॉक्टर कभी 10 बजे पहुंचते हैं तो कभी 11 बजे. कभी-कभी तो मरीज इंतजार करते रह जाते हैं और डॉक्टर आते ही नहीं हैं. जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं का न्यूज 18 लोकल की टीम ने जायजा लिया.

हमारी टीम जब सुबह 10 बजे अस्पताल की ओपीडी में पहुंची तो वहां कमरा नंबर 3 के बाहर भारी भीड़ लगी हुई थी. इस कमरे में जनरल फिजिशियन बैठते हैं. लेकिन, उस समय कमरे में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. पता चला कि वहां डॉ. केपी सिंह की ड्यूटी है. कमरे के बाहर इंतजार कर रहे एक मरीज ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से यहां इंतजार कर रहे हैं, लेकिन, डॉक्टर अभी तक नहीं आए. एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके हाथ-पैर में दर्द है और वे सुबह 8 बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रही हैं लेकिन डॉक्टर अभी तक नहीं पहुंचे हैं.

डॉक्टर को जारी होगा नोटिस

ऐसी ही शिकायत कई अन्य मरीजों ने भी की. डॉक्टर के ओपीडी में समय से न पहुंचने के बारे में जब हमने सीएमएस डॉ राजकुमार सचान से पूछा तो उन्होंने कहा कि हर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है और उन्हें समय से पहुंच जाना चाहिए. कमरा नंबर 3 में डॉ. केपी सिंह की ड्यूटी थी. वे समय से नहीं पहुंचे हैं तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, UP government hospital, UP newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 19:16 IST



Source link