RCB vs SRH IPL 2022 Virat Kohli owes very shameful record of golden ducks | Virat Kohli Record: विराट के नाम हुआ 15 साल का सबसे घटिया रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज सोचना भी नहीं करेगा पसंद

admin

Share



 
Virat Kohli: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. विराट लगातार खराब पारियां खेलकर आउट हो रहे हैं. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी विराट मैच की पहली ही गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए. इस सीजन में ये तीसरा मौका है जब विराट पहली गेंद पर वापस लौटे हैं. इसी के साथ विराट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी हो गया है. 
विराट के नाम हुआ घटिया रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए. इतना ही नहीं विराट आईपीएल 2014 में भी तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. विराट इसी के साथ टॉप ऑर्डर के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो दो सीजनों में तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा कुछ हुआ है. इससे पहले एक ही सीजन में सुरेश रैना और नितीश राणा भी तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. लेकिन कोई भी बल्लेबाज दो बार ऐसे खराब रिकॉर्ड का शिकार नहीं हुआ है. 
पहली गेंद पर हुए आउट
विराट कोहली (Virat Kohli) जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए आए तो उन्हें पहली ही गेंद पर जगदीश सुचित ने कप्तान केन विलियमसन के हाथों में कैच करा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट पिछले मैच में भी जीरो पर ही आउट हुए थे. इसके अलावा 3 साल से ये बल्लेबाज शतक तो लगा ही नहीं पाया है. विराट के करियर में वो कभी ऐसी खराब फॉर्म से नहीं गुजरे. 
आईपीएल 2022 में खामोश रहा बल्ला
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट (Virat Kohli) का बल्ला एकदम खामोश रहा है. विराट ने सिर्फ एक बार इस सीजन में फिफ्टी लगाई है. वो भी बेहद खराब स्ट्राइक रेट के साथ. विराट ने 12 मैचों में सिर्फ 216 रन बनाए हैं. अब विराट के फैंस को उनके शतक से ज्यादा उनके खाता खोलने का इंतजार रहता है. आज भी जब विराट जल्दी आउट हुए तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया. 



Source link