IPL 2025, CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने शुक्रवार को खेले गए IPL 2025 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके ही गढ़ चेपॉक के मैदान पर 50 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के दो अनमोल रत्न विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच तगड़ा ब्रोमांस देखने को मिला है. मैच खत्म होने के बाद बीच मैदान पर विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को गले लगा लिया और उनका ये प्यारा सा मोमेंट कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच के बाद धोनी के गले लग गए विराट
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम भले ही 17 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने ही गढ़ चेपॉक में कोई आईपीएल (IPL) मैच हार गई, लेकिन विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच ब्रोमांस ने फैंस का दिल जीत लिया. मैच के बाद कैमरामैन का पूरा फोकस उस वक्त विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर था, जब ये दोनों ही धुरंधर एक-दूसरे के गले मिल रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली और उनकी टीम को जीत की बधाई दी. यह मोमेंट सोशल मीडिया पर तुरंत हिट हो गया और फैंस ने उनकी दोस्ती की खूब तारीफ की.
(@IamSonu____) March 28, 2025
(@IMManu_18) March 29, 2025
(@Monish09cric) March 29, 2025
(@SonuKum00171039) March 29, 2025
(@ImTanujSingh) March 29, 2025
(@Mbramesh_4005) March 29, 2025
(@KohliSensation) March 29, 2025
चेन्नई के लिए नौवें नंबर पर उतरे थे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 28 गेंदों पर 98 रनों की जरूरत थी. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी दो ओवरों में तीन चौके और दो छक्के लगाकर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया. महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन ठोक दिए. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी नाबाद 30 रनों की पारी में 187.50 की स्ट्राइक रेट से 2 छक्के और 3 चौके जड़ दिए.
विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी
विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली गेंद को ठीक तरह से टाइम करने के लिए जूझ रहे थे. चेन्नई की पिच पर विराट कोहली संघर्ष करते हुए नजर आए. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को इस IPL सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी दूसरी जीत के साथ टॉप स्थान हासिल किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई.