रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) के सामने जीत के लिए 20 ओवरों में 222 रनों का टारगेट रखा. जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न में हालांकि बड़ा खलल पड़ गया है.
RCB की जीत के जश्न में पड़ गया खलल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार पर बड़ा एक्शन लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL मैच के दौरान स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है. रजत पाटीदार पर स्लो ओवर रेट के अपराध के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
पाटीदार पर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन
रजत पाटीदार ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में 32 गेंदों पर 64 रन ठोके थे. रजत पाटीदार को उनकी इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. रजत पाटीदार ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल की मीडिया रिलीज में कहा गया है, ‘आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार स्लो ओवर रेट से संबंधित अनुच्छेद 2.2 के तहत यह RCB टीम का सीजन का पहला अपराध था और इसलिए टीम के कप्तान रजत पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’
RCB का अगला मैच 10 अप्रैल को
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अभी छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. RCB का अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मैच जीतने के बाद रजत पाटीदार ने कहा, ‘यह वाकई एक बेहतरीन मैच था. जिस तरह से गेंदबाजों ने हिम्मत दिखाई, वह कमाल का प्रदर्शन था. ईमानदारी से कहूं तो यह पुरस्कार बॉलिंग यूनिट को जाता है, क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजी यूनिट को रोकना आसान नहीं है, इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है.’