RCB की फूटी किस्मत, IPL में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई भी टीम इससे बचना चाहेगी

admin

RCB की फूटी किस्मत, IPL में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई भी टीम इससे बचना चाहेगी



IPL 2025, RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को IPL 2025 में अपने ही होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरी हार झेलनी पड़ी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इसी के साथ ही एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे कोई भी आईपीएल टीम बचना चाहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब अपने ही होम ग्राउंड में सबसे ज्यादा IPL मैच हारने वाली टीम बन गई है.
RCB ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने ही होम ग्राउंड में सबसे ज्यादा 45 IPL मैच हारने वाली टीम बन गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से पहले अपने ही होम ग्राउंड में सबसे ज्यादा IPL मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के नाम दर्ज था. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने ही होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 44 IPL मैच गंवाए हैं.
अपने होम ग्राउंड में सबसे ज्यादा IPL मैच हारने वाली टीमें
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 45 मैच (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
2. दिल्ली कैपिटल्स – 44 मैच (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
3. कोलकाता नाइट राइडर्स – 38 मैच (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)
4. मुंबई इंडियंस – 34 मैच (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
5. पंजाब किंग्स – 30 मैच (मोहाली, चंडीगढ़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
एम चिन्नास्वामी में यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 45वीं हार है, जो किसी भी टीम द्वारा किसी भी मैदान पर सबसे ज्यादा है, जो उनका घरेलू मैदान भी है. बेंगलुरु में उनका जीत-हार का अनुपात 0.977 है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 44 मैच हारे हैं, जिसमें जीत-हार का अनुपात 0.840 है. तीसरा स्थान कोलकाता नाइट राइडर्स का है, जिसने ईडन गार्डन्स में 38 मैच हारे हैं, जिसमें जीत-हार का अनुपात 1.394 है.
दिल्ली ने RCB को हराया
कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप ऑर्डर की नाकामी से उबरते हुए गुरुवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हरा दिया. पहले फील्डिंग चुनते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया. जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की. राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिए. राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की. स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे.



Source link