RCB के लिए खेलेंगे केएल राहुल? गावस्कर ने समझा दिया गणित, 3 टीमों के बीच छिड़ेगी ‘जंग’| Hindi News

admin

RCB के लिए खेलेंगे केएल राहुल? गावस्कर ने समझा दिया गणित, 3 टीमों के बीच छिड़ेगी 'जंग'| Hindi News



KL Rahul IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए चारो तरफ खुमार छा चुका है. मेगा नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे. जिनके चर्चे हफ्तेभर पहले ही शुरू हो चुके हैं. दिग्गज सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर भविष्यवाणी की और साफ किया की राहुल 3 टीमों के रेडार में होंगे. राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने के चर्चे आईपीएल 2024 में ही शुरू हो गए थे, जब संजीव गोयनका ने सरेआम राहुल को डांट लगा दी थी. 
लखनऊ ने किसे किया रिटेन?
31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की. लखनऊ की टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें राहुल का नाम नहीं था. लिस्ट में निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी शामिल थे. अब सभी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर केएल राहुल पर कौन सी टीम दांव खेलेगी. ऐसे में दिग्गज सुनील गावस्कर ने 3 टीमों के नाम बता दिए हैं जो राहुल को मालामाल कर सकती हैं. गावस्कर ने आरसीबी, सीएसके और एसआरएच का नाम लिया है. 
RCB में जा सकते हैं राहुल- सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे लगता है कि दो बेंगलुरु और चेन्नई, केएल राहुल को चुनेंगी. शायद हैदराबाद भी जाए, लेकिन बैंगलोर निश्चित रूप से केएल राहुल का गृहनगर है. मुझे लगता है कि वह उत्साहित होंगे, उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना चाहेंगे. इसलिए बेंगलुरु केएल राहुल को चुन सकती है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित बाहर.. गिल चोटिल, सुलझ गई दूसरे ओपनर की गुत्थी, दिग्गज ने बनाई खतरनाक प्लेइंग-XI
खामोश है केएल राहुल का बल्ला
पिछले कई महीनों से केएल राहुल का बल्ला खामोश नजर आया है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल पर सभी की नजरें रहेंगी. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ वे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इतना ही नहीं, राहुल को इंडिया ए के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन यहां भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. अब देखना दिलचस्प होगा 24 और 25 नवंबर को मेगा नीलामी में कौन सी टीम राहुल पर दांव खेलती है. 



Source link