IPL 2025: हर टीम में एक फिनिशर होता है जो बाजीगर के अंदाज में आकर टीम की झोली में जीत डालता है. आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम में एक ऐसा ही फिनिशर है जो बिना अर्धशतक ठोके ही विरोधियों को बैकफुट पर रखता है. आईपीएल 2025 में आरसीबी का डंका खूब बजता नजर आ रहा है. इस टीम ने मुंबई और चेन्नई जैसी चैंपियन टीमों को घर में धूल चटा दी. आरसीबी के इस बल्लेबाज ने बताया कि एक फिनिशर बनना कितना मुश्किल काम है.
कौन है ये बल्लेबाज?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में फिनिशर की भूमिका जितेश शर्मा निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिये अपनी पारियों की अहमियत बढ गई है और अब वह 30-40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं. जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन की दमदार पारी खेली थी.
अब हर कोई फिनिशर है- जितेश शर्मा
उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा, ‘अब हर कोई फिनिशर ही है, लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैने अर्धशतक नहीं लगाया है. पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था. कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था. लेकिन जब से फिनिशर बना हूं , अर्धशतक भी नहीं लगाया, 30 रन, 20 गेंद , 40 रन.’
ये भी पढ़ें… IPL 2025: जो CSK-MI से इतिहास में नहीं हुआ… PBKS ने 2 सीजन में कर दिखाया, दो महारिकॉर्ड से आईपीएल में दहशत
टीम की जीत से खुश हैं जितेश
उन्होंने आगे कहा, ‘अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं. अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है. मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो आपका दिमाग थक जाता है. फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं. आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं. आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भांप सकते हैं.