नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल इतिहास की वो टीम है जिसने आईपीएल का खिताब तो आज तक नहीं जीता है लेकिन फैंस के दिल पर ये टीम हमेशा राज करती है. फैन फॉलोइंग के मामले में आरसीबी की टीम सबसे आगे है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है. विराट कोहली ने लगभग 9 साल तक इस टीम की कमान संभाली थी. बैंगलोर 12 मार्च को अपने नए कप्तान का ऐलान करने जा रही है. लेकिन ये कप्तान कोई नया खिलाड़ी होगा या फिर विराट कोहली इसपर चर्चा तेज हो गई है.
विराट को फिर मिलेगी टीम की कमान?
विराट कोहली ने भले ही आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से पहले ही कप्तानी छोड़ने की पुष्टि कर दी थी लेकिन अभी तक आरसीबी ने विराट कोहली का कप्तानी पद छोड़ने का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी जा सकती है. दरअसल, विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाए जाने की बात इसलिए भी जोर पकड़ रही है, क्योंकि आरसीबी ने अभी तक ना ही इस्तीफा मंजूर किया है और ना ही कप्तान के नाम का ऐलान. विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह
विराट ने आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने से करीब एक महीने पहले ‘द आरसीबी पॉडकॉस्ट’ में कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया था. विराट ने कहा, ‘मैं वैसा आदमी नहीं हूं जो किसी चीज को पकड़कर बैठा रहता है. जब मुझे लगता है कि मैं किसी चीज का आनंद नहीं ले पा रहा हूं तब मैं उससे खुद को अलग कर लेता हूं. मैं वह काम नहीं कर पाता.’ कोहली ने पिछले साल अपने फैंस को लगातार कई झटके दिए थे. पहले टीम इंडिया के लिए टी20 की कप्तानी छोड़ी फिर आरसीबी की कमान छोड़ी थी. बाद में विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और फिर विराट ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.
कोहली को RCB पसंद है
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के इकलौते खिलाड़ी है जो अभी तक एक ही टीम के लिए आईपीएल में खेल रहे है. विराट 2008 से ही आरसीबी का हिस्सा हैं. विराट ने एक बार खुद कहा था कि जब तक विराट आईपीएल में खेलेंगे तब तक वे आरसीबी का ही हिस्सा बने रहेंगे. विराट कोहली आईपीएल में अब तक आरसीबी के लिए 207 मैच खेल चुके है. विराट के नाम 37.39 की औसत से 6283 रन दर्ज हैं. विराट आईपीएल में 5 शतक और 42 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
RCB का सबसे सफल कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक छह कप्तान आजमाए है. राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और शेन वॉटसन आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं. टीम के सबसे सफल कप्तान अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले ने 54.28 फीसदी मैच जीते थे. राहुल द्रविड़ का जीत प्रतिशत सबसे खराब रहा है. उन्होंने सिर्फ 28.57 प्रतिशत मैच जिताए थे. विराट का जीत प्रतिशत 48.16 फीसदी रहा है, और सबसे ज्यादा समय तक विराट ने ही टीम की कमान संभाली है.