सौरभ वर्मा/रायबरेली: कहते हैं “जाको राखे साइयां… मार सके न कोय,” रायबरेली के शिवगढ़ कस्बे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां तेज बारिश के कारण एक मकान में घुटने तक पानी भर गया. घर में पानी घुस गया तो परिवार के लोग पड़ोसी के बरामदे में जाकर बैठ गए और बारिश रुकने का इंतजार करने लगे.
परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी के बरामदे में बैठ ही थे कि तभी उनका मकान गिर गया. मकान के गिरते ही वहां हड़कंप मच गया. सारी गृहस्थी का सामान भी मकान के मलबे में दब गया. हालांकि, घटना का सुखद पहलू रहा कि परिवार के सभी लोग बाल बाल बच गए. आसपास के लोग यह कहते हुए दिखे कि ऊपरवाले ने परिवार को बचा लिया.
यह भी पढ़ें हे भगवान! ‘मौत’ के बीच रह रहा था ये परिवार, घर में निकले 24 जहरीले कोबरा सांप
घर में घुसा घुटनों तक पानीदरअसल, रायबरेली में हो रही भारी बारिश से एक घर में घुटनों तक पानी भर गया था. परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी के बरामदे में बैठ गए थे. सभी लोग पानी उतरने का इंतज़ार कर रहे थे, तभी उनका मकान भरभरा कर बैठ गया. नालियां चोक होने के चलते अगर जलभराव से घर में पानी न घुसता तो एक परिवार मौत के मुंह में समा जाता.
तेज आवाज के साथ गिरा मकानमामला शिवगढ़ थाने के बैंती गांव केतकिया मोहल्ले का है. यहां कारोबारी मो. रईस के मकान में पानी भर गया था. कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते घर में घुटनों तक पानी भर गया. मो. रईस घर के पानी को निकालने की जुगत कर रहे थे, तभी पूरा मकान तेज़ आवाज़ के साथ ज़मींदोज़ हो गया.
किस्मत ने बचाया मकान मालिक मो. रईस ने बताया कि नालियों की सफाई न होने की वजह से बारिश के पानी का निकास नहीं हो रहा था, जिससे उनके घर में बारिश का सारा पानी घुटनों तक घर गया था. इसी वजह से परिवार के सभी लोग पड़ोसी के घर चले गए थे. किस्मत ने हमें बचा लिया.
नुकसान का होगा आकलन रायबरेली की महाराजगंज तहसील के नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम भेजकर बारिश से हुए नुकसान का आकलन कराया जाएगा और जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
.Tags: Heavy raifall, Local18, Raebareilly News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 22:50 IST
Source link