ravindra jadeja take 5 wickets and hit half century in 1st test match against australia ashwin kapil dev |Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, अश्विन की कर ली बराबरी; कपिल देव को छोड़ा पीछे

admin

Share



Ravindra Jadeja Record: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 6 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी की है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने अर्धशतक लगाने के अलावा 5 विकेट भी चटकाए. इसी के साथ उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
जडेजा ने दिखाया दम 
भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 66 रन बना दिए हैं और वह अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं. 
अश्विन की कर ली बराबरी 
रवींद्र जडेजा ने एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और अर्धशतक लगाकर बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने ऐसा अपने करियर में ऐसा छठी बार किया है. इसी के साथ उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है. अश्विन ने भी एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और अर्धशतक Test करियर में 6 बार लिए हैं.  वहीं, भारत को 1983 वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने ये करिश्मा टेस्ट करियर में चार बार किया है. 
भारतीय टीम ने कसा शिकंजा 
नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस दिया है. भारतीय स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को 177 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक लगाया. टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल के बाद 321 रन बना लिए हैं. भारत के लिए क्रीज पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद हैं. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link