Ravindra Jadeja को लेकर मांजरेकर का अजीबोगरीब बयान, सुनकर जड्डू को लग सकती है मिर्ची

admin

Share



Ravindra Jadeja: भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपनी बेबाक और कड़वी बातों के लिए जाने जाते हैं. संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है. संजय मांजरेकर की ये बातें सुनकर रवींद्र जडेजा को मिर्ची भी लग सकती है. 
जडेजा को लेकर मांजरेकर का अजीबोगरीब बयान
संजय मांजरेकर के मुताबिक रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया में अपनी जगह बचाने के लिए सेलेक्टर्स के सामने ये साबित करना पड़ेगा कि वह हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक से बेहतर खिलाड़ी हैं. संजय मांजरेकर का मानना है कि रवींद्र जडेजा खुद भी यह जानते होंगे कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं है.
जडेजा की जगह को लेकर उठाए सवाल 
संजय मांजरेकर ने स्पोर्ट्स18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में कहा, ‘रवींद्र जडेजा अगर टीम इंडिया में बतौर बैटिंग ऑलराउंडर खेलते हैं तो उन्हें यह साबित करना होगा कि वह छठे या सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं.’
रवींद्र जडेजा कहां खेलेंगे?
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘अगर रवींद्र जडेजा बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर टीम इंडिया में खेलेंगे तो उन्हें टीम मैनेजमेंट को यह साबित करना होगा कि वह अक्षर पटेल से बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं.’ बता दें कि पिछले कुछ समय में अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है. संजय मांजरेकर ने आगे कहा, ‘अब सवाल यह उठता है कि टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे या बल्लेबाज ऑलराउंडर के रूप में.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link