Ravindra Jadeja, WTC: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मौजूद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कई बार मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया, इसमें रवींद्र जडेजा की भी अहम भूमिका रही है. रांची टेस्ट मैच में भी भले ही जडेजा बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड प्लेयर की नाक में दम की. जडेज ने इस मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटके. वहीं, दूसरी पारी में उन्हें 1 विकेट मिला. इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास का एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
जडेजा बने पहले खिलाड़ीइंग्लैंड के खलाफ चौथे टेस्ट में जडेजा ने दो पारियों में 12 और 4 रन बनाए. वहीं गेंदबाजों करते हुए उनोने 4+1 यानी कुल 5 विकेट लिए. इन विकेटों के साथ ही जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरे कर लिए औरउन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. 35 वर्षीय जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन और 100 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अभी तक जडेजा से पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है.
WTC में ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारत के लिए 30 WTC मैचों में जडेजा के नाम 1536 रन और 100 विकेट हैं. यह उपलब्धि हासिल करने में उनके आस-पास टीम इंडिया के ही ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 165 विकेट लिए हैं और 948 रन बनाए हैं. वह धर्मशाला में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में अगर 52 रन बना लेते हैं तो जडेजा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के भी दूसरे खिलाड़ी होंगे.
इन 10 गेंदबाजों ने लिए हैं 100+ विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप इतिहास में कुल 10 गेंदबाज 100 या अधिक बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे हैं. उन 10 में से तीन भारतीय शामिल हैं, जिनमें – जडेजा, अश्विन और जसप्रित बुमराह हैं. तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों – नाथन लियोन, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने भी WTC इतिहास में 100 से अधिक विकेट लिए हैं, जबकि अन्य चार गेंदबाजों में – जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड (दोनों इंग्लैंड), साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी शामिल हैं.