India vs Australia Test Series: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी और मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी होने वाली है.
इस खिलाड़ी की होगी वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागुपर के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले ही भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेडा ने NCA में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह गुरुवार को नागपुर में तैयारी शिविर के लिए टेस्ट टीम से जुड़ेंगे. इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रामण को बल मिलेगा.
एशिया कप में हुए थे चोटिल
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह चोट की वजह से ही वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे. जहां उनकी सफल सर्जरी हुई.
रणजी ट्रॉफी में दिखाया दम
रवींद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने मैच में 8 विकेट हासिल किए. इसके अलावा बल्ले से उन्होंने 15 और 25 रन भी बनाए. मैच ने उनमें अपनी फिटनेस को लेकर भरोसा जगाया. जडेजा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं. इन पिचों पर वह कहर बरपाने के लिए फेमस हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट मैचों में 242 विकेट और 2523 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक लगाए हैं.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं