Ravindra Jadeja Retirement : भारत ने बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर पिछले 17 साल का सूखा खत्म किया. इसके तुरंत बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया. अब इस वर्ल्ड कप विनिंग टीम के एक और खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. स्टार ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा अब टी20 इंटरनेशनल में खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नोट लिखकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.
जडेजा ने लिया रिटायरमेंट
T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे स्टार ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘”मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता हूं. एक तेज रफ्तार घोड़े के दौड़ने की तरह मैंने गर्व से हमेशा अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था. मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर. मेमोरीज, चीयर्स और अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद. जय हिंद. रवींद्र सिंह जडेजा.’