Ravi Shastri on Virat Kohli T20I Century: धुरंधर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने दो अर्धशतक जड़े और पहली बार टी20 इंटरनेशनल करियर में शतक जमाया. विराट का यह शतक करीब तीन साल बाद आया. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया था. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इससे उनका कम से कम 5 किलो वजन कम हो गया है.
विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक
एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में 8 सितंबर को विराट कोहली ने शतक जमाया. उन्होंने दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ यह कमाल किया. विराट के करियर का यह 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक है जिसका इंतजार लंबे वक्त से फैंस कर रहे थे. उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उन्होंने एशिया कप में इससे पहले दो अर्धशतक भी जड़े.
शास्त्री बोले- 700 दिन तो मैं ड्रेसिंग रूम में था
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘आपने 1020 दिनों का जिक्र किया. मैं कह सकता हूं कि 700 दिन मैं टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में था, जब ऐसा हुआ. लंबा वक्त हो गया है. विराट ने अपनी उस दिक्कत से छुटकारा पा लिया है जो काफी मुश्किल लग रहा था. आप एक, दो, ढाई साल के मुश्किल सफर से गुजरे. फिर हर रोज लोग याद दिलाना शुरू करते हैं – ‘इतना समय हो गया’. वह इंसान हैं. यह बात उन्हें खाए जा रही होगी. वह हर सुबह जब उठते होंगे, चाहे वह सोचते हो या नहीं, लेकिन उन्हें बार-बार याद दिलाया जाता था.’
‘मेरा वजन कम हो गया’
60 वर्षीय पूर्व कोच ने कहा, ‘आज, मुझे लगता है कि मेरा 5 किलो बोझ कम हुआ होगा. मुझसे मत पूछना कि वजन कहां से चला गया, कम-से-कम सिर से 5 किलो वजन कम हुआ. आप उनकी पारी के आखिरी 40 रन देख सकते हैं. उनके ट्रेडमार्क शॉट, आत्मविश्वास, गेंदबाजों को धोने के लिए पूरी तरह से आक्रामकता वापस आ गई है. हां काफी वक्त लगा.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर