Virat Kohli and Rohit Sharma: टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. ऐसे में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अगले साल टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में कई नये चेहरों की उम्मीद कर रहे हैं. रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है. वहीं उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 करियर पर भी बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी
रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया को टी20 में विराट कोहली-रोहित शर्मा से आगे बढ़कर अब युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहिए. रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के बात करते हुए कहा, ‘आईपीएल के बाद जो भी पहली टी20 सीरीज टीम इंडिया खेले, उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए. रोहित और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं. वो क्या हैं, ये किसी से छिपा नहीं. लेकिन, मैं अब युवा खिलाड़ियों के साथ जाना चाहूंगा. ताकि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी वनडे और टेस्ट क्रिकेट के लिए तरो-ताजा रहें.’
T20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
रवि शास्त्री ने कहा, ‘टी 20 वर्ल्ड कप आ रहा है और युवाओं में बहुत प्रतिभा है, इस साल के आईपीएल में हमने कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देखी हैं. यह पूरी तरह नई टीम नहीं होगी लेकिन इसमें कई नए चेहरे होंगे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले से ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. अगर फिटनेस समस्या नहीं हुई तो वह टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.’ आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस टूर्नामेंट के बाद से ही टी20 टीम में जगह नहीं मिली है.
IPL 2023 में विराट-रोहित का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है. रोहित शर्मा ने इस सीजन में अभी तक खेले 12 मैचों में 18.33 की खराब औसत से सिर्फ 220 रन ही बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 1 ही अर्धशतक जड़ सके हैं. वहीं, विराट कोहली ने 12 मैचों में 438 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 131.53 का ही रहा है.