ravi kumar Dahiya won gold medal in Wrestling at commonwealth games 2022 | CWG 2022: कुश्ती में रवि दहिया की बादशाहत कायम, भारत को दिलाया 10वां गोल्ड मेडल

admin

Share



Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में  भारतीय पहलवान रवि दहिया ने भारत को 10वां गोल्ड मेडल दिला दिया है. रवि दहिया ने 57 KG वेट कैटेगरी के फाइनल में नाइजीरिया के पहलवान ई वेल्सन को 10-0 से हराया. ये कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में कुश्ती में अभी तक कुल 8वां मेडल है. 
August 6, 2022

पाकिस्तानी पहलवान को भी हराया 
फाइनल मैच से पहले रवि दहिया ने पाकिस्तान के असद अली को हराया था. रवि दहिया ने असद अली को 14-4 से हराया था. वहीं इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 1 मिनट 14 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब तक 10 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज सहित 32 मेडल जीते हैं. 
टोक्यो ओलंपिक में जीता था सिल्वर
रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में सिल्वर मेडल जीता था. तब रवि दहिया फाइनल मैच हार गए थे, इस बार रवि दहिया ने शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा अंदार में मेडल जीता. रवि दहिया से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में कुश्ती में दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीता था. 
पूजा गहलोत ने जीता ब्रॉन्ज
रवि दहिया से पहले महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ब्रॉन्ज मेडल मैच में पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया था. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में पूजा गहलोत ने पहली बार कोई मेडल जीता. कुश्ती में भारत के अब चार गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 



Source link