ravi bopara smashed 6 sixes in robin uthappa over hong king sixes tournament england beat india | IND vs ENG: 1 ओवर में 6 छक्के… 39 साल के बल्लेबाज ने भारतीय बॉलर के उड़ाए तोते, दिखाया रौद्र रूप

admin

ravi bopara smashed 6 sixes in robin uthappa over hong king sixes tournament england beat india | IND vs ENG: 1 ओवर में 6 छक्के... 39 साल के बल्लेबाज ने भारतीय बॉलर के उड़ाए तोते, दिखाया रौद्र रूप



India vs England, Hong Kong Sixes: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में रोबिन उथप्पा की अगुवाई में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम का सफर बेहद शर्मनाक रहा है. टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को अपने ओपनिंग मैच में पाकिस्तान से शिकस्त मिली. इसके बाद यूएई, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भी मात दी. इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में एक भारतीय बॉलर के तब तोते उड़ गए, जब उसके ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़ दिए.
इंग्लैंड से मिली हार
इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 105 रन ही बना सका और 15 रन से हार गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि बोपारा और समित पटेल ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरे किये जिससे इंग्लैंड ने छह ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाये. बोपारा ने फिर गेंदबाजी में भी कमाल किया और एक ओवर में दो विकेट झटक लिये, जिसमें उन्होंने उथप्पा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा.
इस भारतीय के एक ओवर में लगे 6 छक्के
दरअसल, पारी का चौथे ओवर भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने करने का फैसला किया. सामने थे इंग्लैंड के रवि बोपारा. 39 साल के इस बल्लेबाज ने उथप्पा एक इस ओवर की शुरुआत और अंत दोनों ही छक्के के साथ किया. शुरुआती 5 गेंदों पर छक्के ठोकने के बाद छठी गेंद वाइड रही और अगली लीगल बॉल पर भी छक्का जड़ बोपारा ने इस ओवर में कुल 37 रन बटोरे. 

बोपारा-समिट ने भारतीय बॉलर्स को उधेड़ा
एक ओवर में 6 छक्के ठोकने वाले बोपारा ने अगले ही ओवर में शाहबाज नदीम के खिलाफ लगातार अपना सातवां छक्का जड़ा और सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी पारी में आठ छक्कों की मदद से 53 (14) रन बनाने के बनाए और रिटायर हो गए. उन्हें समित पटेल का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने अपनी पारी में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 (18) रन की तूफानी पारी खेली.



Source link