Ravi Bishnoi will be Next Big Thing In Indian Cricket believes KL Rahul IPL 2022 Lucknow Super Giants | ’21 साल का ये धाकड़ खिलाड़ी बनेगा इंडियन क्रिकेट का अगला बड़ा स्टार’, केएल राहुल करते हैं पसंद

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस नई टीम ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले राहुल को ड्रॉफ्ट प्लेयर के तौर पर 17 करोड़ रुपये में खरीदा है.
रवि बिश्नोई भी लखनऊ टीम में शामिल
केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा 21 साल के रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 4 करोड़ में खरीदकर ड्राफ्ट प्लेयर बनाया है. इसके अलवा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी इस नई टीम में शामिल हुए हैं, 

बिश्नोई के मुरीद हैं राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की फाइटिंग स्पिरिट के कायल हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘वो खुद के अंदर काफी जंग लड़ते हैं.’ राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए रवि की परफॉरमेंस को देख चुके हैं, मैच के दौरान प्रेशर का उनपर कोई असर नहीं पड़ता.
‘पंत-अय्यर के खिलाफ दिखा कॉन्फिडेंस’
केएल राहुल (KL Rahul) का मानना है कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ भी बॉलिंग करने में कॉन्फिडेंट नजर आते हैं. ‘वो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे और वो दोनों स्पिन के खिलाफ खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैंने उसे (रवि) गेंद फेंकते हुए कहा कि ये मुश्किल होने वाला है तो रवि ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं उन्हें आउट कर दूंगा.’ 

‘इंडियन क्रिकेट अगले बड़े स्टार होंगे बिश्नोई’
केएल राहुल (KL Rahul) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के बारे में पूरे यकीन के साथ कहा ‘वो इंडियन क्रिकेट की बड़ी चीज साबित हो सकते हैं. हमारे पास जिम्मेदारी है कि हम उनको उनकी ताकत को सामने लाने में मदद करें जिससे वो नेशनल टीम में आ सकते और टीम इंडिया के अहम स्पिनर्स की लिस्ट में शुमार हो सकें.’



Source link