ICC T20I Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS T20 Series) में गेंद से धमाल मचाने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को आईसीसी टी20 रैंकिंग में पीछे छोड़ा.
सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम23 साल के भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्ननोई (Ravi Bishnoi) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. बिश्नोई आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैकिंग (ICC T20I Rankings) में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. रवि बिश्नोई ने पिछले साल ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था. घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपनी मेजबानी में खेली गई इस सीरीज को 4-1 से जीता. फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले रवि ने अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 34 विकेट हासिल किए हैं.
राशिद छूटे पीछे
रवि बिश्नोई ने इस दौरान अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को पछाड़ा. दिलचस्प है कि रवि बिश्नोई टी20 में टॉप-10 रैंकिंग में अकेले भारतीय गेंदबाज हैं. रवि बिश्नोई के 699 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि राशिद के 692 अंक हैं.
11वें नंबर पर अक्षर
स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी 7 स्थान का फायदा मिला है. वह अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल के अलावा टी20 में टॉप की 11 रैंकिंग में कोई भी भारतीय नहीं हैं. अक्षर पटेल के 638 रेटिंग पॉइंट्स हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (679 रेटिंग अंक), आदिल राशिद (679) और महीश थीक्षणा (677) टॉप-5 में बने हुए हैं.