Last Updated:April 03, 2025, 19:22 ISTMirzapur news in hindi today: दयाराम ने बताया कि जीत की वजह इंपैक्ट प्लेयर बने. पहले इसकी जानकारी नहीं थी….X
दयाराममिर्जापुर: कहते हैं कि किस्मत कभी भी बदल सकती है. इसका कोई तय वक्त नहीं है. ऐसे ही यूपी के मिर्जापुर जिले के रहने वाले दयाराम की किस्मत ने गजब पलटी मारी. रातों रात दयाराम करोड़पति बन गए. दयाराम ने ड्रीम 11 के मेगा कॉन्टेस्ट में तीन करोड़ रुपये जीते हैं. जीत के बाद वह बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतने रुपये जीत सकेंगे. हालांकि, हम नियमित टीम के ख़िलाडियों और पिच का एनालिसिस करने के बाद टीम बनाते थे. यही वजह है कि मेगा कॉन्टेस्ट में हम पहले स्थान पर पहुंचे. उन्होंने अब ड्रीम 11 नहीं खेलने की बात कहीं है.
मिर्जापुर के दढ़िया गांव के रहने वाले 46 वर्षीय दयाराम मड़िहान तहसील में अधिवक्ता के यहां मुंशी थे. क्रिकेट के शौकीन दयाराम ने ढाई वर्ष पूर्व इंडिया और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच में ड्रीम 11 का ऐड देखा. ड्रीम 11 का ऐड देखने के बाद दयाराम ने इस बारे में जानकारी ली और खेलना शुरू कर दिया. वह वर्ल्ड चैंपियनशिप, सीरीज, आईपीएल और घरेलू लीग के मैचों में भी कई बार किस्मत आजमा चुके हैं जहां, पांच से लेकर 75 हजार रुपये जीते थे. आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में 49 रूपये लगाए थे, जहां तीन करोड़ रुपये जीते हैं.
होली से छोड़ दिया कामदयाराम ने लोकल 18 से बताया कि वह तहसील में मुंशी का काम करते हुए खेलते थे. हालांकि, समय नहीं मिलने से एनालिसिस नहीं कर पाते थे. होली के बाद हमने मुंशी का काम छोड़ दिया और आईपीएल की तैयारी में जुट गए. हमने अच्छे से एनालिसिस करने के बाद टीम बनाया और हमें सफलता मिली. बचपन से हमें क्रिकेट खेलने और देखने का शौक था. जीत मिलने के बाद बहुत खुशी है.
बच्चों को देंगे अच्छी शिक्षादयाराम ने बताया कि जीत की वजह इंपैक्ट प्लेयर बने. पहले इसकी जानकारी नहीं थी. इस बार आईपीएल से पहले इंपैक्ट प्लेयर पर काम किया और बड़ी जीत मिली. उन्होंने बताया कि जीत के पैसे से बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. हमें दो बेटा और एक बेटी है. उनके लिए कुछ अच्छा करेंगे. जीत के पैसे से घर बनवाएंगे. अब ड्रीम 11 भी नहीं खेलेंगे. जो मेरा शौक था वह पूरा हो गया है. सपना पूरा होने के बाद अब किसी चीज की चाहत नहीं है.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 19:22 ISThomeuttar-pradeshरातभर में बदल गई मिर्जापुर के दयाराम की जिंदगी, ड्रीम 11 ने बनाया करोड़पति