हरदोई. हरदोई के पाली हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. युवती के जीजा और पिता ने मिलकर गौरव का सिंह का कत्ल किया था. पुलिस ने प्रेमिका के पिता और हत्या करने वाले उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच अक्सर बातें हुआ करती थी. पिछले 30 दिनों में उन दोनों के बीच 122 बार फोन पर बातें हुई थी. हत्या वाले दिन भी उन दोनों के बीच चार बार बात हुई थी.
दरअसल, 19 अगस्त की रात में पाली थाने के हसनपुर निवासी गौरव सिंह की उसी गांव में सर्वेश खान के घर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आरोपियों द्वारा हत्या को आत्महत्या का दिया गया था. पुलिस भी हत्या या आत्महत्या गुत्थी में उलझी लेकिन पुलिस ने इस मामले में गौरव सिंह के भाई अखिलेश की तहरीर पर सर्वेश, उसके बेटों शहनूर, मयनू उर्फ फारुख, ईजाद और उसके दामाद करीम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी.
एसीपी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया, ‘पुलिस की जांच में आया कि गौरव सर्वेश की बेटी को भगा ले गया था. पुलिस ने गौरव के खिलाफ केस दर्जकर उसे जेल भेज दिया था. उसके बाद गौरव 6 जून को जेल से छूट कर बाहर आया और जयपुर चला गया. इतना सब होने के बाद सर्वेश की बेटी और गौरव के बीच प्यार गहराता गया. रिकॉर्ड के मुताबिक 30 दिनों में प्रेमिका ने अपने प्रेमी गौरव से फोन पर 122 बार बातें की. दोनों के बीच मिलना तय हुआ. गौरव 18 अगस्त को अपने दोस्त अमन के साथ जयपुर से वापस लौटा. अगले दिन 19 अगस्त की सुबह उन दोनों के बीच चार बार फिर बात हुई.’
एसीपी ने आगे बताया, ‘गौरव उसी दिन रात में अपने कमर में तमंचा घुसाकर दोस्त के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा और वहां प्रेमिका को आवाज़ देकर बुलाने लगा. आवाज़ सुनकर सर्वेश और उसका दामाद करीम बाहर निकल आए. पहले तो उनके बीच बहस हुई. इसी बीच करीम ने गौरव की कमर में घुसा तमंचा छीनकर सामने से उसे गोली मार दी. पुलिस ने सर्वेश और उसके दामाद करीम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. प्रेमिका का जीजा करीम करीमपुर जिला शाहजहांपुर निवासी है.’
गौरव की हत्या के मामले में आगे बताया गया है कि वह अपनी प्रेमिका को मांग भरने के लिए उसे आवाज देकर बुला रहा था. गौरव मांग भरने के इरादे से ही जयपुर से गांव आया था. वारदात वाली रात में वह सिंदूर लेकर प्रेमिका के घर गया था.
Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 13:52 IST