रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली में लिव-इन में रह रही एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रेमी और प्रेमिका दोनों नए साल में जनवरी के पहले ही दिन शादी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही प्रेमिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खास बात यह भी है कि प्रेमी अपनी पत्नी को छोड़ चुका है तो वहीं प्रेमिका अपने पति को छोड़ चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिर महिला की मौत की असली वजह क्या है? घटना थाना बारादरी इलाके के सतीपुर की है.
शाहजहांपुर जिले का रहने वाला शैलेंद्र कुमार बरेली में ही रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है. कंपनी में ही टनकपुर की रहने वाली सविता भी काम करती थी. पिछले कुछ महीनो से शैलेंद्र और सविता में दोस्ती हुई. दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों पिछले करीब दो महीने से लिव-इन में रहने लगे.
3 साल बाद हुए पति के ‘दर्शन’, खुद को रोक नहीं पाई पत्नी, प्यार से जताई अपनी इच्छा, फिर जो हुआ…
प्रेमी शैलेंद्र की मानें तो नए साल में एक जनवरी को वह शादी करने वाले थे. इसके लिए दोनों ने तैयारी भी पूरी कर ली थी लेकिन कल रात अचानक सविता की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद शैलेंद्र सविता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. शैलेंद्र का कहना है कि उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. वहीं सविता भी अपने पति को छोड़ चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सविता के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घर से आ रही थी अजीब आवाजें, अंदर थीं 6 महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल
मृतिका बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. शाहजहांपुर के रहने वाले प्रेमी शैलेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया., ‘महिला मेरे साथ रह रही थी. जनवरी में हम शादी करने वाले थे. कल रात उसे रात में सांस लेने की दिक्कत हो रही थी. ऑफिस से लौटने के बाद से ही दिक्कत हो रही थी. मैंने पानी पिलाया. हाथ-पैर में मालिश की लेकिन सविता बेहोश हो गई. मैंने उसे बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.’
Tags: Bareilly news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 23:04 IST