रात में जंगल में बैठे थे 2 युवक, सिर पर लगा रखी थी चमकीली चीज, देखते ही पुलिस करने लगी आवभगत – Two french youth sitting in UP Jungle wearing bright helmet in head in Bareilly Police got shocked to see them gave royal welcome implausibly

admin

जंगल में बैठे थे 2 युवक, पहने थे चमकीली चीज, देखते ही पुलिस करने लगी आवभगत

Last Updated:January 24, 2025, 23:33 ISTUP Latest News : यूपी के बरेली के थाना बहेड़ी इलाके के चुरैली डैम के पास जंगल में दो युवक चमकीले टैंट में बैठे हुए थे. दोनों ने सिर में चमकीली चीज लगा रखी थी. ग्रामीणों ने दूर से देखा तो पास जाने की हिम्मत नहीं…और पढ़ेंबरेली में दो फ्रांसीसी नागरिकों रास्ता भटक गए, पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को चौकी लाकर आवभगत की…. हाइलाइट्सफ्रांसीसी नागरिक रास्ता भटक कर बरेली पहुंचे.गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया, पुलिस ने मदद की.पुलिस ने फ्रांसीसी नागरिकों की आवभगत की और विदा किया.रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली में फ्रांसीसी नागरिकों के रास्ता भटकने का मामला सामने आया है. चर्चा है कि वो गूगल मैप से गलत रास्ते पर चले गए. फ्रांसीसी नागरिक दिल्ली से साइकिल से सवार होकर नेपाल को जा रहे थे लेकिन रास्ता भटक कर गलत रास्ते पर चले गए और बरेली के थाना बहेड़ी इलाके से होकर बहने वाली चुरैली डैम के करीब पहुंच गए. जहां कुछ ना समझ आने पर खेतों में ही रुकने की ठान ली. सूचना के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की मदद की. चौकी लाकर पहले उनकी आवभगत की. फिर दोनों फ्रांसीसी नागरिकों को ससम्मान विदा किया.

गूगल मैप एक बार फिर से सुर्खियों में है. गूगल मैप पर एक बार फिर से गलत रास्ता बताने का आरोप लगा है. इस बार आरोप किसी हिंदुस्तानी नहीं बल्कि फ्रांसीसी नागरिकों ने लगाया है. दरअसल फ्रांस के रहने वाले ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और उनके साथी सेबेस्टियन फ्रैंकाईस ग्रेबियल इस समय भारत और नेपाल यात्रा पर हैं. दोनों भारत होते हुए नेपाल के काठमांडू तक जाएंगे.

गंदे कपड़े पहनकर रहती थी महिला, दरोगा ने पूछा – सच-सच बताओ कौन हो? नाम सुनते ही छूटे पसीने

दोनों बीती 7 जनवरी को हवाई यात्रा करके दिल्ली पहुंच थे जहां से साइकिल से भारत और नेपाल की यात्रा पर निकले हुए हैं. गूगल मैप के सहारे वह अपना सफर पूरा कर रहे हैं. दोनों साथी दिन-रात साइकिल से चलते हैं. रात-दिन में आराम करने के लिए खुद का टेंट भी साथ में रखते हैं.

पत्नी ने बनाया खाना, फिर बोली – ‘ताकत बढ़ाने वाली दवा ले आइये’, खुशी-खुशी खरीद लाया पति, फिर जो हुआ…

बीती रात बरेली के थाना बहेड़ी इलाके से होकर गुजर रहे थे. गूगल मैप ने इन्हें गलत रास्ता दिखा दिया. दोनों फ्रांसीसी नागरिक चुरैली डैम पर पहुंच गए. कुछ समझ में ना आने पर वही खेतों में अपना टेंट लगाने का विचार करने लगे. खेतों में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने दूर से अंधेरे में उनके चमकते हुए हेलमेट और साइकिल के साथ चमकीला टेंट देखा तो पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके.

मंदिर के पास रहते थे 6 युवक, दिनभर घुसे रहते थे घर में, पुलिस ने पकड़ा, बैंक बैलेंस देखा तो…

ग्रामीणों ने किसी अनहोनी के डर से फोन पर इसकी सूचना डायल 112 पर दी. उसके बाद थाना बहेड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों फ्रांसीसी नागरिकों से बात की और उन्हें पुलिस चौकी लेकर आई. इस दौरान चौकी में दोनों फ्रांसीसी नागरिकों को पुलिस ने मनपसंद खाना खिलाया. सुबह होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2025, 23:26 ISThomeuttar-pradeshजंगल में बैठे थे 2 युवक, पहने थे चमकीली चीज, देखते ही पुलिस करने लगी आवभगत

Source link