रात में घर से नहीं निकल रहे लोग, यूपी में यहां लोगों का जीना हुआ मुश्किल, बंदूक लेकर पहुंची पुलिस

admin

रात में घर से नहीं निकल रहे लोग, यूपी में यहां लोगों का जीना हुआ मुश्किल, बंदूक लेकर पहुंची पुलिस

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में इन दिनों गुलदार के खौफ के मारे लोगों का जीना मुश्किल हो चला है. गुलदार की दहशत के मारे खेत खलियान से लेकर गांव तक की सड़कों पर शाम ढलते ही सन्नाटा पसरा है. हर रोज गुलदार शिकार की तलाश में घूमता फिरता नजर आ रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.दर्जनों गुलदार के हमले से हुई लोगों की मौत से लखनऊ तक गूंज से वन विभाग के कई अफसर व कर्मचारियों ने जंगल में डेरा डाल दिया है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिहाज से लाउडस्पीकर के जरिए सतर्क किया जा रहा है. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं. बिजनौर के कुलचाना गांव में अभी हाल ही में गुलदार के हमले में चार लोगों की जान जा चुकी हैं. यूं तो गुलदार के हमले से जनपद बिजनौर में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.गुलदार के हमले से मौत का आंकड़ा अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि अब वन विभाग के अफसर रात के अंधेरे में ग्रामीणों की सुरक्षा कर रहे हैं. ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के जरिए वन विभाग सतर्क कर रहा है. गुलदार की जहां-जहां आहट दिख रही है, वहां-वहां वन विभाग के पिंजरे लगाए जा रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी ईंख के इर्द-गिर्द सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. वन विभाग के रेंजर की माने तो रोजाना शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक वन विभाग के जवान जंगलों में पेट्रोलिंग करते हैं, ट्रैकिंग करते हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा की जा सके.FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 23:28 IST

Source link