रात में बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा जा रहे थे RPF के दो जवान, सुबह आई ऐसी खबर, सिहर गए रेलवे अफसर – 2 RPF personnel going to Mokama by 15631 Barmer Guwahati Express at night Indian Railways Officers got shocked when found dead both murky details

admin

रात में बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा जा रहे थे RPF के दो जवान, सुबह आई ऐसी खबर, सिहर गए रेलवे अफसर - 2 RPF personnel going to Mokama by 15631 Barmer Guwahati Express at night Indian Railways Officers got shocked when found dead both murky details

गाजीपुर. पीडीडीयू रेलवे जंक्शन में तैनात दो आरपीएफ जवानों के शव गहमर थाना क्षेत्र में मिलने से हड़कंप मच गया. दोनो आरपीएफ जवानों की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है. दोंनो के क्षत-विक्षत शव बकैनिया गांव के समीप रेल पटरी किनारे मिले. दोनों जवान मोकामा (पटना) ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे. 19 अगस्त की रात करीब एक बजे बाड़मेर-गुवाहटी एक्सप्रेस से दोनों आरपीएफ जवान रवाना हुए थे. घटना की जानकारी मोकामा ट्रेनिंग सेंटर से पीडीडीयू रेलवे के सीनियर अफसर को मिली तो हड़कंप मच गया.जानकारी के मुताबिक, पीडीडीयू रेलवे के मानसनगर थाने पर बिहार के भोजपुर आरा जिले थाना तरारी क्षेत्र के करथ गांव निवासी 37 वर्षीय प्रमोद सिंह और गाजीपुर जिले जमनिया थाना क्षेत्र के दुबईथा गांव निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद जावेद खान यार्ड पोस्ट थाने पर तैनात थे. दोनों जवानों को विभागीय कार्य के लिए मोकामा ट्रेनिंग सेंटर के लिए 19 अगस्त की देर रात रवाना किया गया. 20अगस्त को सुबह 9 बजे मोकामा ट्रेनिंग सेंटर में जवानों को रिपोर्ट करना था लेकिन सेंटर में जवानों के नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू कर दी गई. इस दौरान पता चला कि गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के समीप रेल पटरी किनारे दो अज्ञात शव मिले हैं.अज्ञात शवों की शिनाख्त होने पर पता चला कि शव आरपीएफ के जवानो के हैं. इसकी जानकारी होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में रेलवे अफसर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस भी मामले की तफ्तीश मे जुटी हुई है.FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 23:13 IST

Source link