रात को सड़क पर चलती गाड़ी में कर रहे थे यह काम, लोगों ने बना डाला वीडियो, पुलिस ने भी देखा और फिर…

admin

रात को सड़क पर चलती गाड़ी में कर रहे थे यह काम, लोगों ने बना डाला वीडियो, पुलिस ने भी देखा और फिर...



गाजियाबाद. राजधानी दिल्‍ली के करीब रात में दो युवक कार से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे. रास्‍ते में सूनसान सड़क पर दोनों युवकों के मन ऐसा कुछ सूझा, जिसका आसपास से गुजर रहे लोगों वीडियो भी बना डाला और सोशल मीडिया डाल दिया. यह वीडियो फारवर्ड होते-होते उत्‍तर प्रदेश पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की और दोनों गिरफ्तार कर लिया.

उत्‍तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस के अनुसार 23 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया, जिसमें कार न0 HR26BB1484 के चालक द्वारा सड़क पर सरेआम लापरवाह व खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना व अन्य व्यक्ति द्वारा स्टंट करना दिखाया गया. गाड़ी जिस तरह खतरनाक तरीके से चलाई जा रही थी, उससे जानमाल का भी नुकसान हो सकता था. आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो भी बना डाला और इसे सोशल मीडिया में पोस्‍ट कर डाल. वीडियो वायरल को संज्ञान लेते हुए थाना कौशाम्बी पर अज्ञात के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया.

तत्काल टीमें गठित कर मैनुअल इनपुट लिए गए व सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें दो अभियुक्तों की पहचान की गयी. राशिद निवासी ग्राम फरुखनगर असालतपुर गाजियाबाद व शाहरुख, निवासी घड़ौली डेरी फार्म, मयूर विहार फेस 3 दिल्ली को यूपी गेट गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही, घटना में प्रयुक्त कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है. दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Ghaziabad News, UP policeFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 22:41 IST



Source link