Rashid Latif on MS Dhoni: आईपीएल 2025 में खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे जानकार भारतीय फैंस (खासकर धोनी के फैंस) गुस्से से लाल-पील हो जाएंगे. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा है कि धोनी को बहुत पहले ही क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए था. इन दिनों धोनी को अपनी बैटिंग को लेकर काफी आलोचनों का सामना करना पड़ रहा है. 43 साल के धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के चार मैचों में नाबाद 30, 16, नाबाद 30 और नाबाद 0 के स्कोर बनाए हैं. चेन्नई की टीम चार में से तीन मैच हारकर तालिका में सबसे नीचे नौंवें स्थान पर है.
राशिद ने दिया ऐसा बयान
राशिद ने कहा, ‘धोनी को बहुत पहले ही खेल छोड़ देना चाहिए था. एक विकेटकीपर की उम्र आमतौर पर 35 साल होती है, मैं इसका एक उदाहरण हूं… अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं और जब मैं उच्च स्तर पर ऐसा नहीं करता हूं तो मेरी प्रतिष्ठा कम हो जाएगी. भले ही आपने इसे 15 साल तक किया हो, युवा पीढ़ी प्रभावित नहीं होगी.’
‘समय की जरूरत को समझने की जरूरत’
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘उनके खेलने से 2019 (वनडे विश्व कप) में भी उनकी टीम को फायदा नहीं हुआ, उन्हें तब समझ जाना चाहिए था. अगर आप एक खिलाड़ी की जगह टीम को चुन रहे हैं तो यह खेल के साथ अन्याय है. यही वजह है कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. मैंने 2-3 मैच देखे और भीड़ बहुत शोर मचाती है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को अभी अंक चाहिए, वे तालिका में सबसे नीचे हैं और अगर इसका कारण केवल एक या दो खिलाड़ी हैं तो आपको समय की जरूरत को समझने की जरूरत है.’
पाकिस्तानियों के IPL न खेलने पर कही ये बात
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बारे में राशिद लतीफ ने कहा, ‘जाहिर है, हम भी इसे (आईपीएल में खेलना) मिस करते हैं. अगर हम भी खेलते तो इससे दिलचस्पी और व्यवसाय बढ़ता. अगर हमारे खिलाड़ी खेल रहे होते तो कोई न कोई प्रसारणकर्ता इसे यहां जरूर दिखाता.’
इनपुट – आईएएनएस