Rashid Khan takes the first Hattrick of IPL 2023 becomes the first player to take four IPL hattricks in T20 | IPL 2023: इस करिश्माई गेंदबाज ने बना डाला महारिकॉर्ड! ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

admin

Share



KKR vs GT: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ 13वां मैच लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस मैच में रिंकू सिंह ने अपने दम पर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया. भले ही केकेआर जीत गई हो लेकिन गुजरात के एक खिलाड़ी ने मैच में कुछ ऐसा कर दिया जो आज तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये गेंदबाज बना दुनिया का पहला क्रिकेटर    
विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक अफगानिस्तान के राशिद खान ने कोलकाता के खिलाफ हुए आईपीएल 2023 के 13वें मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. राशिद ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली. इसी के साथ राशिद टी-20 क्रिकेट में 4 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट, बिग बैश लीग, कैरिबियन प्रीमियर लीग और अब इंडियन प्रीमियर लीग में हैट्रिक ली हैं.      
ऐसे हुई हैट्रिक पूरी  
गुजरात टाइटंस के धुरंधर स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल के 16वें सीजन की 2023 की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रविवार को यह कीर्तिमान हासिल किया. राशिद ने पारी के 17वें ओवर की शुरुआती तीनों गेंदों पर विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली गेंद पर आंद्रे रसेल, दूसरी पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई.
रिंकू सिंह ने KKR को जिताया मैच 
कोलकाता ने गुजरात के 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी. रिंकू सिंह 16 गेंदों पर 18 जबकि उमेश यादव 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर थे. गुजरात के कप्तान राशिद ने आखिरी ओवर के लिए गेंद यश दयाल को सौंपी. पहली गेंद पर उमेश ने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दे दी. रिंकू ने फिर लगातार 5 छक्के लगाते हुए कोलकाता को जीत दिला दी. उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. जैसे ही जीत मिली, टीम के साथी खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ… सब रिंकू को गले लगाने के लिए दौड़ पड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी| 



Source link