राशि के अनुसार घर पर लगाएं पौधे, स्वास्थ्य पर पड़ेगा पॉजिटिव असर! रिसर्च से हुआ चौंकाने वाला खुलासा …

admin

राशि के अनुसार घर पर लगाएं पौधे, स्वास्थ्य पर पड़ेगा पॉजिटिव असर! रिसर्च से हुआ चौंकाने वाला खुलासा ...



शाश्वत सिंह/झांसी : भारतीय सनातन परंपरा में राशि का बहुत महत्व होता है. राशि देखकर लोगों के नाम से लेकर उनकी शादी की तारीख तक तय की जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि राशि के अनुसार आप अपने घर में पौधे भी लगा सकते हैं? जी हां, रिसर्च में यह बात सामने आई है कि राशि के अनुसार अगर पौधे लगाए जाएं तो इससे स्वास्थ्य पर भी पॉजिटिव असर होता है. इसके साथ ही यह पौधे आपके आस पास पॉजिटिव माहौल भी बनाते हैं.

झांसी स्थित सेंट्रल एग्रोफोरेस्ट्री रिसर्च इंस्टिट्यूट ( Central Agroforestry Research Institute) काफरी में राशि वाटिका बनाई गई है. 9 राशियों के हिसाब से यहां पौधा लगाया गया है. पौधे लगाते समय इस बात का ध्यान भी रखा गया है कि यह पौधे बुंदेलखंड के वातावरण में आसानी से उगाए जा सके. वाटिका में वृषभ राशि वालों के लिए जामुन, मकर राशि के लिए शमी, कन्या राशि के लिए बेल, मीन राशि के लिए आम, कर्क राशि के लिए पीपल, धनु राशि के लिए कटहल, वृश्चिक राशि के लिए सेमल, मिथुन राशि के लिए खेर और कुंभ राशि के लिए कदंब का पौधा लगाया गया है.

पौधा देगा पॉजीटिव इफेक्टकाफरी के निदेशक डॉ ए. अरुणाचलम ने बताया कि यह वाटिका हमारे देश की परंपराओं का एक उदाहरण है. इस वाटिका का उदाहरण वेदों से लिया गया है. हर राशि के लिए कई पेड़ पौधों का जिक्र किया गया है. उनमें से बुंदेलखंड की जलवायु के अनुसार कौन से पौधे सही हैं उनका चयन करके इस राशि वाटिका में लगाए गए हैं. अगर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार इन पेड़ पौधों को अपने घर में लगाए तो उसके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 18:18 IST



Source link